Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7वां वेतन देने से पहले छठे वेतन की कमियां को करें दूर

सातवां वेतन देने से पहले छठे वेतन की कमियां दूर करने की मांग जोर पकड़ रही है। कर्मचारी संगठन आंदोलन कर रहे हैं। 20 सितंबर की हड़ताल की व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके लिए कर्मचारी शिक्षक
संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को मोटर साइकिल रैली निकाली। यह रैली सभी कार्यालयों में घूमेगी।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्र का कहना है कि 20 सितंबर की हड़ताल के पीछे भी छठे वेतनमान की वेतन विसंगतियां हैं जो अभी तक दूर नहीं की गई हैं। मुख्य सचिव कमेटी द्वारा लेखा एवं आडिट संवर्ग, लैब टेक्नीशियन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट, निगमों, रोडवेज, निकाय व विकास प्राधिकरण कर्मचारियों आदि के मामले लटकाए जाने के बाद संयुक्त मोर्चा हड़ताल को विवश हुआ है। कई निगमों में अभी तक चौथा और पांचवा वेतन ही मिल रहा है। वहां के कर्मचारी इस महंगाई में छठे वेतन के लिए तरस रहे हैं।
मोर्चा के प्रवक्ता सुशील बच्चा ने बताया कि नए मुख्य सचिव राहुल भटनागर से मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष वीपी मिश्र, संयोजक सतीश पांडेय और निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्रा आदि नेताओं ने कहा कि अब आश्वासन से काम नहीं चलेगा। बिना शासनादेश के वे नहीं मानेंगे। आश्वासन बहुत मिल चुके हैं, लेकिन पूरे नहीं किए गए हैं। मुख्य सचिव ने कर्मचारी नेताओं को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पूरा करने का रास्ता निकालेंगे, लेकिन मोर्चा नेताओं का कहना है कि नए मुख्य सचिव के सकारात्मक रुख के बावजूद हड़ताल की उनकी पूरी तैयारी है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates