बीईओ को विद्यालयों में नहीं मिली शिक्षक डायरी

रूरा, संवाद सूत्र : आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में बीईओ को शिक्षक डायरी नहीं मिली। वहीं बनीपारा गढ़ेवा के प्रधानाध्यापक व अमौली ठाकुरान की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नदारद मिलीं।
बीईओ ने नोटिस जारी करके गायब शिक्षकों से जवाब तलब किया है।
बीईओ झींझक ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने गुरुवार को मुलियापुर, जिनई, बचीत जसू परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी। विद्यालयों में शिक्षक डायरी न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कस्तूरी पुरवा में हाल ही तैनात हुए शिक्षक विमल कुमार, बनीपारा गढ़ेवा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र ¨सह व अमौली ठकुरान में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रतिभा लहरी नदारद मिली। सभी को नोटिस जारी करके जवाब तलब कर लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों के शिक्षकों से चुनाव से पहले शौचालयों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में समय से उपस्थिति व बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने की ताकीद दी। बीईओ ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षक डायरी नहीं मिली। लापरवाह शिक्षकों का स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines