महराजगंज। अधिकारियों के निरीक्षण में लापरवाह मिले चार
अध्यापकों को बीएसए ने बुधवार को निलंबित कर दिया है।
इनमें नौतनवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मर्यादपुर पहाड़ी टोला पर तैनात सहायक अध्यापक बिद कुमार और रीता मिश्रा को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, फरेंदा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द पर तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव के बिना सूचना दिए विद्यालय से गायब रहने पर, व लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना पर तैनात अब्दुल रहीम को रसोइयों का मानदेय गलत तरीके से निकालकर निजी उपयोग में लाने के कारण बीएसए ने निलंबित कर दिया है। साथ ही गैरहाजिर 35 अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।
इनमें नौतनवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मर्यादपुर पहाड़ी टोला पर तैनात सहायक अध्यापक बिद कुमार और रीता मिश्रा को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, फरेंदा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द पर तैनात प्रधानाध्यापक सुनील कुमार श्रीवास्तव के बिना सूचना दिए विद्यालय से गायब रहने पर, व लक्ष्मीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना पर तैनात अब्दुल रहीम को रसोइयों का मानदेय गलत तरीके से निकालकर निजी उपयोग में लाने के कारण बीएसए ने निलंबित कर दिया है। साथ ही गैरहाजिर 35 अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है।
- खुशखबरी: दो लाख 78 हजार शिक्षक व कर्मचारियो को मिलेगा मानदेय
- Vacant Sheet status in All District : 72825 में रिक्त सीटो का व्योरा
- SC ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से दो माह में सरकारी बंगले खाली कराये
- शिक्षा मित्र पड़े टी ई टी धारकों के पीछे : खबर सोशल मीडिया से
- कोर्ट में सुनवाई टालते रहने पर नियंत्रण जरूरी, फैसले में देरी होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त की
डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर तहसील व
ब्लाक स्तर के अधिकारियों ने 92 परीषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस
दौरान 35 अध्यापक गैरहाजिर थे। बीएसए जावेद आलम ने इन अध्यापकों का एक दिन
का वेतन काट दिया और भविष्य के लिए कठोर चेतावनी जारी कर दी है। चार
अध्यापकों को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया गया है।
निरीक्षण में सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी खुर्द के अनिता कृति तिवारी प्राथमिक विद्यालय बड़हरा खास के त्रिभुवन नारायन गोपाल, बेलहिया बागापार में तैनात विपिन कुमार गैरहाजिर मिले।
नौतनावां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में तैनात वाल्मिकी पटेल, कुमार गौरव पटेल, विमल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकी पुर में तैनात अनुप कुमार चौधरी, रामसमुझ गौतम, ललीत कुमार शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय पहुनी त्रिलोकपुर में तैनात अवनीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय दोगहरा में रामदरश, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय घोड़हवा में तैनात विनोद, मर्यादपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात ज्ञानप्रकाश गैरहाजिर मिले।
घुघली क्षेत्र के पटखौली प्राथमिक विद्यालय पर तैनात जानकी प्रसाद, रामेश्वर, जोगिया में तैनात रीना देवी, दलसिंगार, दुर्गेश यादव नदारद मिले। मटकोपा में तैनात रामजतन यादव, निचलौल क्षेत्र के चंदाखास के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात वंश प्रसाद, चरभरियां में तैनात ज्योत्सना राव, राम सिंह, सिसवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुगौली में तवफीक अली अनुपस्थित पाए गए थे।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़ में सुनील कुमार यादव, अमित कुमार पांडे, परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर के बृजेश पांडे, प्रतिभा पांडे, प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात शिवानी सिंह, संध्यादेवी, मिठौरा क्षेत्र के बरवां सोनिया में तैनात सुरेश कुमार, सीमा पटेल, व धानी क्षेत्र के बेलसड़ प्राथमिक विद्यालय पर तैनात केशवमणि त्रिपाठी व अनिल कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर इन अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट कर कठोर निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण में सदर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी खुर्द के अनिता कृति तिवारी प्राथमिक विद्यालय बड़हरा खास के त्रिभुवन नारायन गोपाल, बेलहिया बागापार में तैनात विपिन कुमार गैरहाजिर मिले।
नौतनावां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रतनपुर में तैनात वाल्मिकी पटेल, कुमार गौरव पटेल, विमल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकी पुर में तैनात अनुप कुमार चौधरी, रामसमुझ गौतम, ललीत कुमार शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय पहुनी त्रिलोकपुर में तैनात अवनीश कुमार, प्राथमिक विद्यालय दोगहरा में रामदरश, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय घोड़हवा में तैनात विनोद, मर्यादपुर प्राथमिक विद्यालय पर तैनात ज्ञानप्रकाश गैरहाजिर मिले।
घुघली क्षेत्र के पटखौली प्राथमिक विद्यालय पर तैनात जानकी प्रसाद, रामेश्वर, जोगिया में तैनात रीना देवी, दलसिंगार, दुर्गेश यादव नदारद मिले। मटकोपा में तैनात रामजतन यादव, निचलौल क्षेत्र के चंदाखास के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात वंश प्रसाद, चरभरियां में तैनात ज्योत्सना राव, राम सिंह, सिसवां क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सुगौली में तवफीक अली अनुपस्थित पाए गए थे।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़ में सुनील कुमार यादव, अमित कुमार पांडे, परतावल ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर के बृजेश पांडे, प्रतिभा पांडे, प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में तैनात शिवानी सिंह, संध्यादेवी, मिठौरा क्षेत्र के बरवां सोनिया में तैनात सुरेश कुमार, सीमा पटेल, व धानी क्षेत्र के बेलसड़ प्राथमिक विद्यालय पर तैनात केशवमणि त्रिपाठी व अनिल कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। डीएम वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर इन अध्यापकों का एक दिन का वेतन काट कर कठोर निर्देश दिया गया है।
- हिमांशु राणा ने कहा शिक्षामित्रों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा , ७२८२५ शिक्षक भर्ती अपने अंतिम चरम पर
- पंचायतीराज में 2463 पदों पर होंगी भर्तियाँ, हर ब्लाक में तीन पदों के लिए शासन से मांगी अनुमति
- संविधान का अनुच्छेद 21 शिक्षामित्र समायोजन का एक प्रमुख संरक्षक और सुरक्षा कवच : समायोजन है पूर्णतया वैध और सही
- अब शिक्षामित्रों को मिलेगा 16448 भर्ती में आवेदन का मौका
- बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस कदम से अध्यापकों में मची खलबली
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments