शिक्षक स्थानांतरण नीति को लेकर प्रशासन सख्त

रायबरेली : शासन ने जिले में शिक्षकों की स्थानांतरण नीति जारी कर दी है। जिसकी कमान जिला प्रशासन के हाथों में सौंपी गई है। जिससे स्थानांतरण में होने वाली धांधली पर रोक लगाई जा सके।
इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अभी से तैयारियों को पूरा करना शुरू कर दिया गय है। वहीं जिले में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षक 15 सितंबर तक स्थानांतरण प्रपत्र भरके आवेदन कर सकते है।
शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का शैक्षिक सत्र 2016-17 में जनपद में समायोजन/स्थानांतरण की पूर्व में गठित की गई। समिति में संशोधन कर नई समिति गठित की गई है। नई समिति में जिले के डीएम अध्यक्ष, सीडीओ उपाध्यक्ष व बीएसए सदस्य सचिव होंगे। तबादले के लिए शिक्षकों को उपलब्ध प्रारूप भरकर आगामी 15 सितंबर तक जमा करना होगा। जिससे स्थानांतरण नीति को आगे बढ़ावा दिया जा सके। डीएम अनूप कुमार झा ने बताया कि स्थानांतरण के लिए शिक्षक 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ताकि जल्द से जल्द समिति सूची जारी कर सके।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines