Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मंडल के स्कूलों में भर्ती होंगे 1294 अनुदेशक, बांदा

बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के अनुदेशकों की खासी कमी है। ऐसे में बच्चे अपनी प्रतिभा को ठीक प्रकार से निखार नही पा रहे है। सरकार ने ऐसे विद्यालयों में 32 हजार
अनुदेशकों की भर्ती किए जाने की हरी झंडी दे दी है।
चित्रकूटधाम मंडल में 1294 अनुदेशक भर्ती किए जाएंगे। जिसमें बांदा में 306, चित्रकूट में 489, हमीरपुर में 264, महोबा में 235 अनुदेशक रखें जाएगें। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा है कि भर्ती प्रकिया को शुरू किया जाए। 21 अक्टूबर को भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया जाएगा। 24 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।कहा कि अनुदेशकों की नियुक्ति अंशकालिक संविदा पर होगी। ताकि विद्यालयों में खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में बच्चें पीछे न रहे। कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शी होगी। इसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष डीएम व सचिव बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates