बिना बजह गायब होने पर नप जाएँगे गुरु जी, स्कूलों में होगी आकस्मिक जांच, गायब रहने का कारण दर्ज होगा हाजिरी रजिस्टर पर

परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने का एक अहम कारण शिक्षकों का भी गायब रहना है। लाख जतन के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है। इसलिए अब शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए डीएम ने
महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
उन्होंने बीएसए को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति की पड़ताल कराएं और उनकी गैरहाजिरी के कारण को हाजिरी रजिस्टर पर दर्ज करें। जिलाधिकारी को लगातार ग्रामीण अंचल से शिकायत प्राप्त हो रही है कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि अभिभावकों का सरकारी स्कूलों से मोहभंग हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी संजय कुमार ने बीएसए को निर्देश दिए है कि शिक्षकों की उपस्थिति की पड़ताल करने के लिए व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाएं। निरीक्षण में गायब मिलने वाले शिक्षकों पर प्रशासनिक कार्रवाई करें। ताकि शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में बढ़ाई जा सके। साथ ही यह भी कहा है कि पंजीकृत बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं इसका कारण जानने के लिए शिक्षक अभिभावक से संपर्क स्थापित करें। जो विद्यार्थी लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहा है उसका कारण हाजिरी रजिस्टर में अंकित किया जाए। किसी भी ब्लाक में निरीक्षण के दौरान लंबे समय से नहीं आ रहे बच्चे के संबंध में ब्यौरा दर्ज नहीं पाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines