Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों ने निकाला कैंडल मार्च, मांग पूरी न होने पर त्योहार के बहिष्कार का एलान, 30 हजार वेतन देने की कर रहे मांग

तीस हजार रुपये मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों का धरना रविवार को भी जारी रहा। शिक्षा मित्रों ने कैंडल मार्च निकाला सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक गांधी प्रतिमा स्थल पर
नारेबाजी कर विरोध जताने के बाद प्रदर्शनकारी वापस धरना स्थल लौट गए।
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न जिलों से आए प्रदर्शनकारियों ने लक्ष्मण मेला स्थल पर डेरा डाल रखा है। धरने के छठे दिन एसोसिएशन अध्यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल से हजरतगंज की ओर कूच किया। हाथों में बैनर व पोस्टर के साथ मोमबत्ती लिए प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए आगे बढ़े। हजरतगंज गांधी प्रतिमा स्थल पहुंचने के बाद मार्च जनसभा में बदल गया। अध्यक्ष ने कहा कि मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद ही हम लोग इसबार धरना समाप्त करेंगे। मांग पूरी न होने पर शिक्षा मित्र दीपावली का बहिष्कार कर धरना स्थल पर ही बैठे रहेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष उमेश पांडेय, धर्मवीर सिंह, सैयद जावेद मियां, सौरभ चौधरी, अवनीश सिंह व राजेश यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates