शिक्षक भर्ती में घिरे अफसर, प्रमुख सचिव ने मांगा जवाब

जागरण संवाददाता, बरेली : आश्रम पद्धति विद्यालयों में की गई शिक्षकों की भर्ती को लेकर समाज कल्याण विभाग व कई अफसर कठघरे में खड़े हो गए हैं।
प्रमुख सचिव ने इसे गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण अधिकारी से जवाब मांगा है। इससे अफसरों में खलबली मची हुई है। उधर, हाईकोर्ट में भी यह मामला दर्ज हो गया है। मामले में सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।
शहर निवासी डॉ. विमला गुप्ता ने प्रमुख सचिव समेत भारत सरकार को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाए थे कि उन्होंने ¨हदी प्रवक्ता पद के लिए आवेदन किया था। विकास भवन में साक्षात्कार लिया गया। नियम था कि सेवानिवृत शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन उन्हें नहीं दी गई। यही नहीं मेरिट में भी वह सबसे आगे थीं। आरोप है कि समाज कल्याण विभाग से जुड़े स्कूल अधीक्षक की पत्‍‌नी व विभाग के एक लिपिक की बहन का चयन कर लिया गया। बताया कि तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी आरसी गुप्ता के समय में यह साक्षात्कार हुए थे। उन्होंने ही मेरिट जारी की थी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines