लापरवाही बरतने वाले 13 शिक्षक सस्पेंड

अमर उजाला/बलरामपुर बीएसए एवं खंड शिक्षाधिकारियों ने बीते दिनों अलग-अलग क्षेत्रों में कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तमाम स्कूल बंद मिले और कुछ विद्यालयों में अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। इस मामले में बीएसए ने 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
बीएसए ने स्कूलों में शैक्षिक स्तर सुधारे जाने का निर्देश भी प्रधानाध्यापकों को दिया है।
बीएसए रमेश यादव एवं जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने बीते दिनों 129 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र का उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका, प्राथमिक विद्यालय बाल शिक्षा मंदिर, प्राथमिक विद्यालय गोविंद बाग, प्राथमिक विद्यालय बलुहा तथा गैड़ास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय कुड़ऊ बंद मिला। निरीक्षण के समय तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन में प्रधानाध्यापक सहित दोनों सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।

विद्यालय बंद मिलने पर प्रधानाध्यापक कलावती, प्रधानाध्यापक रोशन आरा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक आरती जायसवाल व प्रधानाध्यापक किरन मिश्रा तथा सहायक अध्यापक मेहरुनिशां, आमना खातून, सोनी गुप्ता व तब्बसुम से स्पष्टीकरण मांगा गया। तीन दिन के अंदर संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर बीएसए ने इन लोगों को निलंबित कर दिया है।

इसी तरह निरीक्षण के समय विद्यालय से बिना सूचना के नदारद रहने पर उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन के प्रधानाध्यापक राजेश दूबे, सहायक अध्यापक प्रियंका वार्ष्णेय व सहायक अध्यापक दीप्ति अग्रवाल को भी निलंबित किया गया है।

बीएसए ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि बिना सूचना के विद्यालय से गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines