प्रदेश की बिजली व्यवस्था संभालने के लिए पावर कॉर्पोरेशन व पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को अगले महीने तक लगभग 1500 नए इंजीनियर मिल जाएंगे। इसके अलावा लगभग 1000 तकनीकी पदों पर भी भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
शासन ने पावर कॉर्पोरेशन में 1480 तथा ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में 1529 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। पावर कॉर्पोरेशन में मुख्य अभियंता स्तर-1 व स्तर-2 के कुल 20, एसई के 60, एक्सईएन के 200, सहायक अभियंता के 400 तथा अवर अभियंता के 800 पदों को मंजूरी दी गई है।ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में मुख्य अभियंता स्तर-2 के तीन, अधीक्षण अभियंता के 13, अधिशासी अभियंता के 34, सहायक अभियंता के 120, अवर अभियंता के 224, तकनीशियन ग्रेड-2 (टीजी-2) के 977 तथा लेखाकार के 38 पद स्वीकृत हुए हैं। संचार एवं कम्प्यूटराइजेशन संवर्ग में अधीक्षण अभियंता का एक, अधिशासी अभियंता के चार, सहायक अभियंता के छह, अवर अभियंता के 12 तथा टीजी-2 के 40 पद स्वीकृत किए गए हैं।
30 नवंबर तक हो जाएंगी भर्तियां
विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से दोनों ही निगमों में नई भर्तियों की प्रक्रिया तेजी आ गई है। सीधी भर्ती वाले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके बाद विद्युत सेवा आयोग लिखित परीक्षा आयोजित कराएगा। नवंबर के पहले सप्ताह तक लिखित परीक्षा कराकर नतीजे घोषित करने की योजना बनाई गई है। 30 नवंबर तक साक्षात्कार आदि की कार्यवाही पूरी करके नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
साभार: अमर उजाला
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 17 Nov : शिक्षामित्रों का बाहर होना तय है............. : हिमांशु राणा
- Education Policy Draft : नई शिक्षा नीति 2017- 2018 का इनपुट ड्राफ्ट
- Blog editor : शिक्षामित्र विवाद का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध ही आने की संभावना
- बर्खास्त होगे टीचर बने सभी शिक्षामित्र : सुप्रीम कोर्ट
- परिषदीय अर्द्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2016: प्राथमिक व जूनियर स्तर
- शिक्षा मित्र केस : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की अपडेटस : गाजी इमाम आला , S K Pathak , Shakul Gupta , Himanshu Rana , मयंक तिवारी
इन पदों पर होंगी भर्तियां
शासन ने पावर कॉर्पोरेशन में 1480 तथा ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में 1529 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। पावर कॉर्पोरेशन में मुख्य अभियंता स्तर-1 व स्तर-2 के कुल 20, एसई के 60, एक्सईएन के 200, सहायक अभियंता के 400 तथा अवर अभियंता के 800 पदों को मंजूरी दी गई है।ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में मुख्य अभियंता स्तर-2 के तीन, अधीक्षण अभियंता के 13, अधिशासी अभियंता के 34, सहायक अभियंता के 120, अवर अभियंता के 224, तकनीशियन ग्रेड-2 (टीजी-2) के 977 तथा लेखाकार के 38 पद स्वीकृत हुए हैं। संचार एवं कम्प्यूटराइजेशन संवर्ग में अधीक्षण अभियंता का एक, अधिशासी अभियंता के चार, सहायक अभियंता के छह, अवर अभियंता के 12 तथा टीजी-2 के 40 पद स्वीकृत किए गए हैं।
30 नवंबर तक हो जाएंगी भर्तियां
विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से दोनों ही निगमों में नई भर्तियों की प्रक्रिया तेजी आ गई है। सीधी भर्ती वाले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। इसके बाद विद्युत सेवा आयोग लिखित परीक्षा आयोजित कराएगा। नवंबर के पहले सप्ताह तक लिखित परीक्षा कराकर नतीजे घोषित करने की योजना बनाई गई है। 30 नवंबर तक साक्षात्कार आदि की कार्यवाही पूरी करके नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
- अब सभी केशों की सुनवाई 17 नवंबर को , 23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को : गाजी इमाम आला
- S K Pathak : मैच में एक ओवर मेडन निकल जाने का मतलब ये नहीं होता की हम मैच हार गए..............जीतेंगे और सिर्फ हम सब जीतेंगे क्योंकि
- 72,825 भर्ती में 8,568 सीटें रिक्त
- जूनियर हाई स्कूल में नहीं होगी सीधी भर्ती , 29000 भर्ती लास्ट थी
- प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती में बढ़ेंगे पद
- सुप्रीमकोर्ट के फैसले का शिक्षकों ने किया स्वागत
साभार: अमर उजाला
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines