Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीतापुर : जिले के रिक्त विद्यालयों की सूची सार्वजनिक न करने पर बिफरे शिक्षक व शिक्षिकाए, डायट में ताला जड़ शिक्षकों ने काटा बवाल

सीतापुर : गैर जिलों से स्थानांतरित होकर जिले में आए शिक्षकों के विद्यालय आवंटन को लेकर शनिवार को होने वाली काउंसिलिंग में जमकर बवाल हुआ। जिले के रिक्त विद्यालयों की सूची सार्वजनिक न करने पर शिक्षक व शिक्षिकाएं बिफर पड़ीं।

इन लोगों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के गेट में ताला जड़ दिया और बीएसए मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
हालात बिगड़ते देख एसडीएम सदर व खैराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। वार्ता के पश्चात 132 शिक्षकों के लिए दो गुने विद्यालयों में विकल्प भराने के लिए 17 अक्टूबर को अब काउंसिलिंग की जाएगी।

हालांकि शिक्षक इतने पर भी रजामंद नहीं दिखे। उनका कहना था कि शासनादेश के मुताबिक जिले के सभी रिक्त विद्यालयों की सूची सार्वजनिक कर काउंसिलिंग कराने पर शिक्षक अड़े हैं।

अंतरजनपदीय स्थानांतरण में गैर जिलों से सीतापुर में 132 शिक्षक स्थानांतरण कराकर डेढ़ माह पूर्व आए हुए थे। इनकी तैनाती के लिए शनिवार को डायट पर काउंसिलिंग होनी थी।

इसके लिए 132 विद्यालयों की सूची चस्पा करके काउंसिलिंग कराई जानी थी। शिक्षकों का आरोप था कि मुख्य मार्गों से सटे विद्यालय, खैराबाद, एलिया, सिधौली व कसमंडा ब्लॉक के विद्यालयों को विभाग ने सार्वजनिक ही नहीं किया।

शिक्षकों ने 13 अक्टूबर को सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा के आदेश की प्रति दिखाकर जिले के सभी ऐसे विद्यालयों की सूची सार्वजनिक कर काउंसिलिंग कराने को कहा जिन विद्यालयों में छात्र अनुपात के हिसाब से शिक्षक कम हैं।

बीएसए इसके लिए राजी नहीं हुए तो आक्रोशित शिक्षकों ने डायट गेट पर ताला जड़कर बीएसए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसकी सूचना पाकर एसडीएम सदर दीपेंद्र यादव व खैराबाद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

एसडीएम ने बीएसए से वार्ता करने के बाद दो गुने विद्यालयों में तैनाती के लिए काउंसिलिंग पर कुछ शिक्षकों को रजामंद कर लिया। सहमति यह भी बनी की 17 अक्टूबर को 264 विद्यालयों के लिए काउंसि¨लग कराकर विकल्प भराए जाएंगे।

हालांकि तीन-चार शिक्षकों के मध्य हुई इस वार्ता से अन्य शिक्षकों ने किनारा कर लिया। इनका कहना है कि जब तक सारे विद्यालयों की सूची सार्वजनिक नहीं की जाएगी, वह काउंसिलिंग नहीं होने देंगे।

शिक्षकों के तेवर देखने के पश्चात माना जा रहा है कि होने वाली काउंसिलिंग विभाग के लिए किसी चुनौती से कमतर नहीं है।

गैर जिलों से आए शिक्षकों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग टाल दी गई है। बीएसए से वार्ता के बाद शिक्षकों के हिसाब से दो गुना अधिक विद्यालयों की सूची जारी कर सोमवार को काउंसिलिंग कराई जाएगी।
दीपेंद्र यादव, एसडीएम सदर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates