शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को किया मंथन : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा शनिवार को शिक्षक भवन, दांग में शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मंथन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने पुरानी पेंशन लागू करने, सहायक शिक्षकों को पदोन्नति के बाद 17 हजार 140 का ग्रेड पे दिलाने, मृतक आश्रित स्नातक पास उम्मीदवारों को शिक्षक पद पर नियुक्त करने की मांग की। कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर प्रदेश भर की स्नातक चुनावों में प्रयुक्त की जाने वाली निर्वाचक नामावलिया निरस्त हो चुकी हैं, जिन्हें पुन: निर्मित किया जाना है। प्रत्येक जागरूक शिक्षक स्नातक चुनावों के लिए स्वयं अपना तथा अपने परिवार के प्रत्येक स्नातक व्यक्ति का वोट बनवा लें। इसके लिए सभी खंड अधिकारियों को वोटर बनाने के लिए प्रारूप बांटे गए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह, चौधरी मंगल सिंह, लायक सिंह यादव, यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines