मितौली/लखीमपुर खीरी। अर्धवार्षिक परीक्षा के पहले दिन ही परिषदीय शिक्षा व्यवस्था की कलई खुलकर सामने आ गई। बीएसए संजय कुमार शुक्ला ने मितौली क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें दो प्रधानाध्यापकों समेत 28 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
कुछ विद्यालयों में तीन से चार शिक्षक अनुपस्थित थे। यह हाल देख बीएसए ने सभी 28 शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई हैै।
परीक्षा का हाल जानने के लिए शनिवार को बीएसए संजय शुक्ला ने सबसे पहले सुबह डलुवापुर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां चार शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसके बाद बीएसए को दानपुर में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी तरह कस्ता, पकरिया जलालपुर, पचदेवरा, धनपुर, नगरा, भटपुरवा, ओड़हरा, पिपरझला, सरेली, भुड़कुड़ा, गनेशपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो यहां भी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। दो प्रधानाध्यापकों समेत 28 शिक्षकों की अनुपस्थिति ने बीएसए को हैरान कर दिया। बीएसए ने सभी को तत्काल सस्पेंड करते हुए बीईओ राजेश कुमार सिंह की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। वहीं एबीआरसी से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा मितौली मुख्यालय के एनपीआरसी आशीष अवस्थी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
--
इन पर हुई कार्रवाई डलुवापुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा, शिक्षक रेनू सिंह, मीनाक्षी सिंह, दानपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार मिश्रा, शिक्षक हरेराम, संजय कुमार शुक्ला, कस्ता के शिक्षक फरेह, दीबा, नेहा दुबे, प्रियंका, रतनजीत कौर, पकरिया जलालपुर के कुलदीप शुक्ला, शिवानी बाथम, बृजेश कुमार शुक्ला, अधूरे कार्य के लिए ओसरीनानकार के अमित कुमार गुप्ता, मैनहन के इसरार अहमद, पचदेवरा की सरिता तिवारी, धनपुर की माधुरी पाल, तसनीम फातिमा, नगरा की उमा पांडेय, सरोज शुक्ला, ओड़हरा के मोनिका सक्सेना, अजय कुमार शुक्ला, पिपरझला की ज्योति कालिया, सरेली के मनीष महावर, भुड़कुड़ा के करूणेंद्र प्रताप सिंह, वीर प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। इसी तरह शिक्षामित्र उमा देवी, सुजाता देवी को संविदा समाप्ति की नोटिस दी गई है।
कभी जमीन तो कभी घुटनों पर कॉपी रखकर दिए उत्तर
लखीमपुर खीरी। जिले भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अव्यवस्थाओं के बीच छमाही परीक्षाएं शुरू हो गईं। जिले के 3841 परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा के पहले दिन ही कहीं घुटनों पर कापी रखकर तो कहीं जमीन पर बैठकर परीक्षा देते बच्चे नजर आए। मोहम्मदी ब्लाक में 193 परिषदीय स्कूल तथा एक समाज कल्याण का प्राथमिक स्कूल है। जिनमें 23998 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि 89 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9088 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
मोहम्मदी। ब्लाक के प्राथमिक स्कूलों की परीक्षा जमीन पर बैठकर कराई जा रही हैं, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल में कुछ स्कूलों में फर्नीचर हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में फर्नीचर नहीं हैं। बच्चों तथा अभिभावकों की शिकायत है कि इस बार शासन/ विभाग से पाठ्य पुस्तकें तक मुहैया नहीं कराई गई है और परीक्षा शुरू करा दी गई। ब्लाक के राजापुर वैनी प्राथमिक स्कूल के बच्चे घुटनों पर कापियां रखकर परीक्षा दे रहे थे, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चों के बैठने की व्यवस्था ठीक ठाक दिखी। वहीं गांव पलिया के प्राथामिक विद्यालय में पंजीकृत 139 बच्चों में 90 बच्चे तथा यूपीएस में 119 में सौ बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। राजापुर वैनी के प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 221 बच्चों में 165 परीक्षा में शामिल हुए।
भीखमपुर। स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 204 बच्चों में 127 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां प्रधानाध्यापिका मंजू जायसवाल ने बताया कि फर्नीचर की व्यवस्था न होने के कारण जमीन पर ही बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में 210 बच्चों में 115 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
गोला गोकर्णनाथ। बिझौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की प्रथम पाली में हिंदी और द्वितीय पाली में पर्यावरण मौखिक परीक्षा में 180 बच्चों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय चिंतापुरवा में 82 बच्चों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय चिंतापुरवा की प्रधानाध्यापक आशा शुक्ला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिझौली के प्रधानाचार्य रामनिरंजन मिश्रा ने बताया कि सुचारू रूप से हुई परीक्षा में विपिन सिंह, देवेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, रेनू वर्मा, गीता आर्य आदि शिक्षक मौजूद रहे।
- संजय शुक्ला, बीएसए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
कुछ विद्यालयों में तीन से चार शिक्षक अनुपस्थित थे। यह हाल देख बीएसए ने सभी 28 शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाते हुए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई हैै।
- नयी नियुक्तिओं को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रदर्शन
- 16,448 शिक्षकों की नियुक्ति का मामला,हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा को निस्तारण के दिए आदेश
- अखिलेश चालीसा........: 2017 - अब यु पी मांगे परिवर्तन
- हमारी नज़रो में वो प्रत्येक व्यक्ति नोकरी का पात्र हे जो की टी ई टी 2011 पास हे और सुप्रीम कोर्ट में याची हे : टी ई टी संघर्ष मोर्चा
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
- टीईटी के नेताओं से पूछो , कोर्ट की क्या तैयारी है ? : हिमान्शु राणा
परीक्षा का हाल जानने के लिए शनिवार को बीएसए संजय शुक्ला ने सबसे पहले सुबह डलुवापुर में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां चार शिक्षक गैरहाजिर मिले। इसके बाद बीएसए को दानपुर में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक अनुपस्थित मिले। इसी तरह कस्ता, पकरिया जलालपुर, पचदेवरा, धनपुर, नगरा, भटपुरवा, ओड़हरा, पिपरझला, सरेली, भुड़कुड़ा, गनेशपुर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण किया गया तो यहां भी प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। दो प्रधानाध्यापकों समेत 28 शिक्षकों की अनुपस्थिति ने बीएसए को हैरान कर दिया। बीएसए ने सभी को तत्काल सस्पेंड करते हुए बीईओ राजेश कुमार सिंह की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी है। वहीं एबीआरसी से स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा मितौली मुख्यालय के एनपीआरसी आशीष अवस्थी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
--
इन पर हुई कार्रवाई डलुवापुर के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार वर्मा, शिक्षक रेनू सिंह, मीनाक्षी सिंह, दानपुर के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार मिश्रा, शिक्षक हरेराम, संजय कुमार शुक्ला, कस्ता के शिक्षक फरेह, दीबा, नेहा दुबे, प्रियंका, रतनजीत कौर, पकरिया जलालपुर के कुलदीप शुक्ला, शिवानी बाथम, बृजेश कुमार शुक्ला, अधूरे कार्य के लिए ओसरीनानकार के अमित कुमार गुप्ता, मैनहन के इसरार अहमद, पचदेवरा की सरिता तिवारी, धनपुर की माधुरी पाल, तसनीम फातिमा, नगरा की उमा पांडेय, सरोज शुक्ला, ओड़हरा के मोनिका सक्सेना, अजय कुमार शुक्ला, पिपरझला की ज्योति कालिया, सरेली के मनीष महावर, भुड़कुड़ा के करूणेंद्र प्रताप सिंह, वीर प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया है। इसी तरह शिक्षामित्र उमा देवी, सुजाता देवी को संविदा समाप्ति की नोटिस दी गई है।
कभी जमीन तो कभी घुटनों पर कॉपी रखकर दिए उत्तर
लखीमपुर खीरी। जिले भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अव्यवस्थाओं के बीच छमाही परीक्षाएं शुरू हो गईं। जिले के 3841 परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा के पहले दिन ही कहीं घुटनों पर कापी रखकर तो कहीं जमीन पर बैठकर परीक्षा देते बच्चे नजर आए। मोहम्मदी ब्लाक में 193 परिषदीय स्कूल तथा एक समाज कल्याण का प्राथमिक स्कूल है। जिनमें 23998 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि 89 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 9088 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
मोहम्मदी। ब्लाक के प्राथमिक स्कूलों की परीक्षा जमीन पर बैठकर कराई जा रही हैं, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल में कुछ स्कूलों में फर्नीचर हैं, लेकिन कुछ स्कूलों में फर्नीचर नहीं हैं। बच्चों तथा अभिभावकों की शिकायत है कि इस बार शासन/ विभाग से पाठ्य पुस्तकें तक मुहैया नहीं कराई गई है और परीक्षा शुरू करा दी गई। ब्लाक के राजापुर वैनी प्राथमिक स्कूल के बच्चे घुटनों पर कापियां रखकर परीक्षा दे रहे थे, जबकि उच्च प्राथमिक स्कूल में बच्चों के बैठने की व्यवस्था ठीक ठाक दिखी। वहीं गांव पलिया के प्राथामिक विद्यालय में पंजीकृत 139 बच्चों में 90 बच्चे तथा यूपीएस में 119 में सौ बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। राजापुर वैनी के प्राथमिक स्कूल में पंजीकृत 221 बच्चों में 165 परीक्षा में शामिल हुए।
भीखमपुर। स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 204 बच्चों में 127 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां प्रधानाध्यापिका मंजू जायसवाल ने बताया कि फर्नीचर की व्यवस्था न होने के कारण जमीन पर ही बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल में 210 बच्चों में 115 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
गोला गोकर्णनाथ। बिझौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की प्रथम पाली में हिंदी और द्वितीय पाली में पर्यावरण मौखिक परीक्षा में 180 बच्चों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय चिंतापुरवा में 82 बच्चों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय चिंतापुरवा की प्रधानाध्यापक आशा शुक्ला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिझौली के प्रधानाचार्य रामनिरंजन मिश्रा ने बताया कि सुचारू रूप से हुई परीक्षा में विपिन सिंह, देवेंद्र मिश्रा, राजेश यादव, रेनू वर्मा, गीता आर्य आदि शिक्षक मौजूद रहे।
- डूबती नाव : UP election 2017 :: मुलायम ने अखिलेश से छीना प्रदेश अध्यक्ष पद तो अखिलेश ने छीने शिवपाल से मंत्रालय
- विभाग में है शिक्षकों की जबरदस्त सेटिंग , कागजों में ही नौकरी
- वोट लेने की जुगत में पलटुआ समाजवाद का नया पैतरा , वाह रे समाजवाद
- योगी न ईरानी, मुख्यमंत्री के लिए इस महिला सांसद पर दांव लगा सकती है भाजपा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- शिक्षामित्रों की ओर से दाखिल 72825 याचिका से घबराने की जरूरत नहीं : पूर्णेश शुक्ल महाकाल
- संजय शुक्ला, बीएसए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments