शिक्षकों की रिक्त सीट भरने की मांग

गाजीपुर: टेट पास बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री से
मिला और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा। उन्होंने शासन से शीघ्र ही तीस हजार बीटीसी शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग की।
साथ ही बेसिक शिक्षाधिकारी से अनुरोध किया कि वह पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी कर रिक्त पदों की सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को प्रेषित करें।
प्रशिक्षणार्थियों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षकों के काफी पद खाली हुए हैं। इसको देखते हुए शासन अक्टूबर में ही नई भर्ती का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। उनकी प्रमुख मांगें हैं कि पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर रिक्त सीटों का विवरण शासन को भेजा जाए। जिले में चल रहे सहायक अध्यापकों की भर्ती में रिक्त पदों का भी विवरण आगामी भर्ती के लिए भेजा जाए। नई भर्ती के लिए अधिकतम सीटों का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा जाए। बीटीसी 2011, 12, 13 के दो हजार प्रशिक्षु उत्तीर्ण हैं। पूरे प्रदेश में इस बैच के तीस हजार बीटीसी प्रशिक्षु हैं। अगर जिले से 15 सौ शिक्षकों के भर्ती की मांग भेजी जाती है तो शासन अधिक से अधिक सीटों कर भर्ती निकाल सकता है। प्रतिनिधिमंडल में अमित यादव, आनंद यादव, सुधांषु मिश्रा व सूर्य प्रताप आदि शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines