सुप्रीम कोर्ट में 7 दिसम्बर 2015 को हुए आदेश के बाद से 24फरबरी, 24अगस्त व् 17नवम्बर तीन बार कोर्ट ने सरकार को पुनः आदेशित किया है। यहाँ में देख रहा हूँ कि सामान्य याची अभ्यर्थी Consider और Compliance जैसे दो शब्दों में उलझा हुआ है और कोर्ट की तरफ बार बार आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि वह ही स्पस्ट आदेश दे दे।
यहाँ मैं दोनों ही स्तिथि को स्पस्ट कर देना चाहता हूँ कि कोर्ट ने जब Consider शब्द का प्रयोग किया है तब सरकार को यह कहते हुए आदेशित किया है कि "प्रदेश में जो योग्य अभ्यर्थी है आप उनकी तरफ ध्यान दीजिए और सिर्फ और सिर्फ योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दीजिये।" और जब Compliance जैसे शब्द का प्रयोग आदेश के अनुपालन हेतु किया है।
वर्तमान परिस्तिथि में यहाँ एक बात मैं बड़े दावे के साथ कह सकता हूँ कि जबसे हमने 72825+ पदों की जिम्मेदारी संभाली है कोर्ट में 72825पदों की बात को उठाने नही दिया गया है। हमेशा RTE एक्ट और याची लाभ ही सामने रखा गया और यही कारण है कि आज आपके पास सुप्रीम कोर्ट के तीन से चार आदेश उपलब्ध है। यदि आप इनके अनुपालन से जल्द ही जॉब चाहते है तो प्रदेश में अपने होने का सबूत दीजिये।
संघर्ष के कई साथियों से विचार विमर्श उपरांत हमने यह निर्णय लिया है कि "4दिसम्बर दिन रविवार को सभी जिलों में एक साथ विशाल साईकिल रैली निकाली जाये और सभी सपा विधायकों (या जिला अध्यक्ष, जहाँ सपा का विधायक न हो) को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया जाये। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए हमारे शासनादेश आने के बाद अगले चुनाव में पूरे समर्थन की बात कही गयी हो।"
यदि आप सभी की संख्या जिला स्तर पर अच्छी रहती है तो निश्चित रूप से हमारा प्रभाव पार्टी पर पड़ेगा और फिर यह निर्णय लिया जाये कि हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन लखनऊ में करें। यदि आप सभी की संख्या जिलों में ही अच्छी नही हो पाती है तो हम ये मान लेंगे कि आप पुनः लखनऊ में बुलाने पर भी नगण्य संख्या में उपस्तिथी होंगे और फिर हर बार आने वाले वही साथी खाली हाथ वापस होंगे।
इस बार आपको हमारे साथ होने का सबूत देना होगा ताकि हमें भी यह ज्ञात हो सके कि आप अपने भविष्य के लिए तन-मन-धन से हमारे साथ है सिर्फ नाम भेज देने से याकि याचिका फाइल होने से ही काम नही चलने वाला।
यदि विचार और निर्णय से सहमत हो तब भी अपनी प्रतिक्रिया दें और यदि कुछ सुधार की आवश्यकता हो तब भी बताएं।
आपका शुभेक्षु मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यहाँ मैं दोनों ही स्तिथि को स्पस्ट कर देना चाहता हूँ कि कोर्ट ने जब Consider शब्द का प्रयोग किया है तब सरकार को यह कहते हुए आदेशित किया है कि "प्रदेश में जो योग्य अभ्यर्थी है आप उनकी तरफ ध्यान दीजिए और सिर्फ और सिर्फ योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दीजिये।" और जब Compliance जैसे शब्द का प्रयोग आदेश के अनुपालन हेतु किया है।
- सुप्रीमकोर्ट में 7 दिसम्बर को शिक्षामित्र बेसिक शिक्षामंत्री जी से मिलकर मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
- NCTE, शिक्षामित्र एवं सरकार अब बुरी तरह फंस चुकी: दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से
- TET और एकेडमिक मेरिट पर 30 नवम्बर को मुख्य न्यायधीश सुनवाई के इन आधारों पर सुनाएंगे अपना फैसला
- प्राथमिक भर्ती को 72,825 में मर्ज किया जा सकता है , टेट याचीवो के लिये पिटारा, नौकरी का खुलने वाला है
- आज रात १२ बजे के बाद यूपीटेट -२०११ के अंक पत्र मान्य नही होंगे
- कल के हाईकोर्ट के निर्णय को TET मोर्चा के नेता हिमांशु राणा ने बताया दुखद
वर्तमान परिस्तिथि में यहाँ एक बात मैं बड़े दावे के साथ कह सकता हूँ कि जबसे हमने 72825+ पदों की जिम्मेदारी संभाली है कोर्ट में 72825पदों की बात को उठाने नही दिया गया है। हमेशा RTE एक्ट और याची लाभ ही सामने रखा गया और यही कारण है कि आज आपके पास सुप्रीम कोर्ट के तीन से चार आदेश उपलब्ध है। यदि आप इनके अनुपालन से जल्द ही जॉब चाहते है तो प्रदेश में अपने होने का सबूत दीजिये।
संघर्ष के कई साथियों से विचार विमर्श उपरांत हमने यह निर्णय लिया है कि "4दिसम्बर दिन रविवार को सभी जिलों में एक साथ विशाल साईकिल रैली निकाली जाये और सभी सपा विधायकों (या जिला अध्यक्ष, जहाँ सपा का विधायक न हो) को एक मांग पत्र प्रस्तुत किया जाये। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए हमारे शासनादेश आने के बाद अगले चुनाव में पूरे समर्थन की बात कही गयी हो।"
यदि आप सभी की संख्या जिला स्तर पर अच्छी रहती है तो निश्चित रूप से हमारा प्रभाव पार्टी पर पड़ेगा और फिर यह निर्णय लिया जाये कि हम प्रदेश स्तरीय आंदोलन लखनऊ में करें। यदि आप सभी की संख्या जिलों में ही अच्छी नही हो पाती है तो हम ये मान लेंगे कि आप पुनः लखनऊ में बुलाने पर भी नगण्य संख्या में उपस्तिथी होंगे और फिर हर बार आने वाले वही साथी खाली हाथ वापस होंगे।
इस बार आपको हमारे साथ होने का सबूत देना होगा ताकि हमें भी यह ज्ञात हो सके कि आप अपने भविष्य के लिए तन-मन-धन से हमारे साथ है सिर्फ नाम भेज देने से याकि याचिका फाइल होने से ही काम नही चलने वाला।
यदि विचार और निर्णय से सहमत हो तब भी अपनी प्रतिक्रिया दें और यदि कुछ सुधार की आवश्यकता हो तब भी बताएं।
आपका शुभेक्षु मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
- UPTET अकेडमिक मेरिट नेता कपिल यादव क्या कहते हैं कल के कोर्ट के निर्णय पर
- अंतिम फैसला अगर अकादमिक के पक्ष में आया , तो भी टेट मेरिट से चयनित सुरक्षित : Mission 72825
- टीईटी-11 के साढ़े चार लाख सर्टिफिकेट बेकार
- एक शिक्षक को शिक्षण के दौरान ध्यान में रखने योग्य बातें
- बिना टेट मेरिट से हुई सारी भर्ती सुप्रीम कोर्ट से हो जायेगी रद्द : UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- कहानी टीईटी मेरिट व टीईटी वेटेज की (अवश्य पढ़ें): अकादमिक मेरिट से हुई समस्त भर्तियाँ घेरे में
- कल से बैंकों में नहीं बदले जाएंगे 500 और 1000 के नोट, ये हैं नए नियम
- जूनियर भर्ती : सिर्फ नेक्स्ट वेडनेसडे तक इंतज़ार करे , आर्डर रिजर्व
- हमें 22 फरवरी के लिए पूर्णतयः तैयार रहना चाहिए : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- न्यू ऐड बहाली की तरफ अग्रसर
- अब जूनियर भर्ती को कोई खतरा नही , यदि एकेडमिक मेरिट गलत तो टेट मेरिट गलतियों का पुलिंदा
- 16वें संशोधन को चुनौती , टीईटी प्राप्तांक को वरीयता देने का मामला सर्वोच्च न्यायालय रेफर
- UP में सपा सरकार की मनमानी ने शिक्षक भर्ती को पचड़े में फंस दिया , भर्ती सुप्रीम कोर्ट रेफर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات