72825 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत छठे बैच के 106 शिक्षकों को स्कूलों में मिली तैनाती

गोंडा : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों को गुरुवार को 106 नए शिक्षक मिल गए। बीएसए ने अपने पंतनगर स्थित कार्यालय में इन प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।
72825 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत छठे बैच के 106 प्रशिक्षु शिक्षक अपना प्रशिक्षण पूरा कर मौलिक नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। पिछले सप्ताह इन प्रशिक्षुओं की तैनाती के लिए बीएसए कार्यालय में काउंसलिग कराई गई थी और महिला व दिव्यांग शिक्षकों से स्कूलों के लिए विकल्प भरवाए गए थे।

गुरुवार को इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने पंतनगर स्थित कार्यालय पर इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे। बीएसए ने इन शिक्षकों को स्कूलों में अपना योगदान देने का निर्देश दिया है।

अपनी मौलिक नियुक्ति के लिए गुरुवार को 300 प्रशिक्षु शिक्षकों ने पंतनगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया और शैक्षिक अभिलेख जमा कराए।
बीएसए ने बताया कि काउंसलिग के बाद बची 60 सीटों पर शिक्षकों की तैनाती के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष पांच गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। इस काउंसलिग में 72825 शिक्षक भर्ती के 12वें बैच के 300 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया और काउंसलिग कराई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines