Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्‍कूलों में समय से पहले नहीं निकल पाएंगे गुरूजी, अंगूठा लगाने पर दर्ज होगी ATTENDANCE

लखनऊ.सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू होने जा रही है। यह सिस्‍टम नए सेशन से लागू कर दिया जाएगा। एक बार शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था लागू होने के बाद इसे स्टूडेंट्स के लिए भी लागू किया जाएगा।
हर क्लास में स्टूडेंट्स की बायोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। शासन के आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिए है।
अब स्‍कूल बीच में छोड़कर नहीं जा पाएंगे शिक्षक
- राजधानी में कुल 108 सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल संचालित हैं।
- कई बार अफसरों के निरीक्षण में देखने को मिला है कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय से स्कूल नहीं आते हैं।
- इससे इन स्कूलों का पूरा शिक्षण कार्य प्रभावित होता है।
- निरीक्षण में आधिकारियों ने पाया है कि इन स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर पर दर्ज होती है।
- कई शिक्षक व कर्मचारी सुबह उपस्थिति दर्ज कराकर किसी न किसी बहाने स्कूल से बाहर चले जाते है।
- इसी को रोकने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
नए सेशन से लागू होगी व्‍यवस्‍था
- नए सेशन से इस व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के निर्देश दिए हैं।
- शासन ने शिक्षकों और कर्मचारियों के बायोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू होने के बाद इसे स्टूडेंट्स पर लागू करने के आदेश दिए है।
- जिसके तहत सभी स्कूलों के क्लास रुम के बाहर बायोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज करने की मशीन लगाने को कहा गया है।
- यह व्यवस्था शुरुआती दौर में केवल राजकीय स्कूलों में लागू करने को कहा गया है।
- साथ ही स्टूडेंट्स की पूरे महीने की उपस्थिति बोर्ड के मुहैया कराने के भी आदेश दिए गए है।
- शासन ने कहा है कि इसके लिए जो भी खर्च आएगा। सभी स्‍कूलों को अपने निजी स्त्रोतों से खर्च करना होगा।
- भविष्य में इसके लिए शासकीय धनराशि की मांग नहीं की जाएगी।

यह बोले डायरेक्‍टर

- अमरनाथ वर्मा, डायरेक्टर, माध्यमिक शिक्षा ने कहा, शिक्षक स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद गायब हो जा रहे है।
- इसी को रोकने के लिए बायोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates