फंसी भर्ती, बढ़ाना होगा अतिथि प्रवक्ताओं का कार्यकाल

इलाहाबाद प्रमुख संवाददाता रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती फंस गई है। इविवि से संबद्ध कुछ कॉलेजों ने शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाल आवेदन तो लिया लेकिन अभी तक किसी भी कॉलेज में चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।
इन दोनों स्थितियों को देखते हुए इविवि और कॉलेजों में नियुक्ति किए गए अतिथि प्रवक्ताओं का कार्यकाल शैक्षिक सत्र 2016-17 की समाप्ति तक बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है। पिछले साल तक इविवि और कॉलेजों में अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति शैक्षिक सत्र की समाप्ति तक की जाती थी लेकिन कुलपति प्रो. आरएल हांगलू के निर्देश पर इस शैक्षिक सत्र में सिर्फ एक सेमेस्टर के लिए ही नियुक्ति की गई। दरअसल, कुलपति को भरोसा था कि पहले सेमेस्टर की समाप्ति यानी 20 दिसंबर 2016 से शिक्षकों के 334 पदों पर भर्ती कर ली जाएगी। कॉलेजों में भी शिक्षकों की भर्ती हो जाएगी इसलिए अतिथि प्रवक्ताओं की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट पर अमल करते हुए अब शिक्षक भर्ती के दोनों विज्ञापन को वापस लेने के साथ ही रोस्टर में बदलाव कर संशोधित विज्ञापन जारी कर नए सिरे से आवेदन लेना होगा। इस अड़चन की वजह से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में कम से कम दो माह का वक्त लगेगा। ऐसे में अतिथि प्रवक्ताओं का कार्यकाल एक और सेमेस्टर यानी शैक्षिक सत्र 2016-17 की समाप्ति तक बढ़ाना इविवि प्रशासन की मजबूरी होगी। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इविवि और कॉलेजों के कई विभागों में शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो जाएगा क्योंकि कुछ विभागों में शिक्षण का पूरा दारोमदार अतिथि प्रवक्ताओं पर ही है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines