Breaking Posts

Top Post Ad

टी ई टी(टॉर्चर्ड एलिजिबल ऑफ़ टेरिटरी) : सुनने और पढ़ने में थोड़ा अजीब

सुनने और पढ़ने में थोड़ा अजीब ज़रूर लगेगा लेकिन जहाँ रेल खाली खड़ी है और प्लेटफॉर्म पर धक्कम मुक्की!2012 से सत्ता में आयी समाजवादी हुकूमत के लगभग पाँच वर्ष पूरे हो चुके हैं,उनके साइकिल ट्रैक,मेट्रो निर्माण से बेरोजगार युवा के हाँथों में क्या आया?गाँव के किसान के हाँथो में क्या आया?सोंचने की बात है।
सिपाही,दरोगा,शिक्षक भर्ती से लेकर आयोग के चेयरमैन और लोकायुक्त की नियुक्ति में इनकी किरकिरी किसी से छिपी नही है।पुंछना यह है कि जब हर भर्ती कोर्ट कचहरी ही तय करेंगी फिर हम इस तरह की सरकार क्यों चुनें?72825 भर्ती प्रक्रिया शायद अकेली ऐसी भर्ती होगी जो पाँच वर्षों तक पूरी नही हो पाई,सिर्फ सरकार की हम योग्य युवाओं के विरोध में दमनकारी नीति के चलते।यह सोंचना कि एक युवा अकेले क्या कर पायेगा?गलत है,सोंचो हमारी संख्या 3 लाख है जो बी एड टी ई टी उत्तीर्ण हैं,बाँकी इस मुहिम में हर युवा हमारा साथ दे जिसे यह लगता हो कि उसके साथ इंसाफ नही हुआ है।मित्रों एक एक लाठी एक एक चोट का हिसाब हम एक एक वोट से लेंगे।

'सपा विरोधी टेट वीर' ग्रुप का निर्माण किसी पार्टी विशेष के समर्थन में नही है बल्कि समाजवादी पार्टी का योग्य युवाओं के द्वारा खुला विरोध है। हम असन्तुष्ट युवाओं के विरोध में कोई बिखराव नही होने पाये इसलिये यह एक ऐसा मंच है जहाँ से हम सामूहिक विरोध दर्ज करा सकें।इस मुहिम में हमे ध्यान रखना होगा कि हम अमर्यादित/असंयमित कदापि नही होंगे।

सभी ग्रुप एडमिन से गुज़ारिश है कि अधिक से अधिक पीड़ित युवाओं को इस मुहिम का हिस्सा बंनाने के साथ साथ ग्रुप पर होने वाली पोस्ट्स को वाच भी करें,आवश्यक होने पर हम सोसल मीडिया से निकल कर सड़कों पर भी आयेंगे,बैनर,पोस्टर,पैम्फलेट और नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से भी इनकी पांच वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डालेंगे।जल्द ही लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी हम अपना विरोध दर्ज करायेंगे।कोर्ट से सड़कों तक आओ इस भागीरथी प्रयास का हिस्सा बनें।
"कुछ तो मजबूरियाँ रहीं होंगी,यूँही कोई समाजवादी नही होता।"
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook