स्कूल समय में बीएसए आफिस में नहीं आएं शिक्षक

शाहजहांपुर। हिन्दुस्तान संवाद आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के आरोप लगाने के बाद बीएसए ने सख्त कदम उठाया। उन्होंने सभी बीईओ को आदेश जारी किया। साफ कहा कि स्कूल समय में शिक्षक बीएसए दफ्तर में घूमते हुए नजर नहीं आएं।
स्कूल छोड़कर कोई आया तो कार्रवाई की जाएगी।
धनतेरस से दो दिन पहले आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदवीर यादव ने बीएसए दफ्तर पर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शिक्षक नेता स्कूल समय में दफ्तर में घूमते रहते हैं। उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि स्कूल को छोड़कर कोई शिक्षक उनके दफ्तर में घूमते हुए नहीं मिले। किसी शिक्षक संगठन के नेता को भी स्कूल समय के बाद आना चाहिए। शिक्षकों का पहला काम बच्चों को पढ़ाने का है। इसलिए, वह अपने मूल काम को करें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines