Advertisement

माध्यमिक स्कूलों में बायोमेट्रिक से लगेगी हाजिरी

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने आदेश दिए हैं कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में बायोमेट्रिक से हाजिरी लगेगी। इससे समय से आने व जाने से शिक्षण कार्य में सुधार आएगा।
शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों की उपस्थिति भी समय पर जरूरी है। अभी तक इन स्कूलों के शिक्षक भी देर से आते थे। बीच में छोड़कर अपने निजी काम भी शिक्षक करते हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्णय लिया है। शासन से इसके लिए कोई धनराशि नहीं मिलेगी। लिहाजा कालेज प्रशासन को स्वंय के स्रोतों से बायोमेट्रिक मशीन लगानी होगी। उन्होंने चालू सत्र में ही यह व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक स्कूलों में शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचते। विद्यालय बंद होने पर बच्चे बाहर ही खड़े रहते हैं। इन विद्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की जरूरत है। सम्भल जिले के असमोली ब्लाक के एक प्रधानाध्यापक ने अपने स्कूल में बायोमेट्रिक मशीन लगाई है। शिक्षक दिवस पर मिली पुरस्कार की धनराशि से उसने यह मशीन लगाकर पूरे उप्र में नया कीर्तिमान बनाया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news