UP चुनाव: वोटर लिस्ट में नहीं है नाम,अभी 2 जनवरी है बाकी

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय यूपी में में होने जा रहे विधान सभा चुनाव में मतदान करने के लिए अगर अभी आप या आपके परिजन वोटर लिस्ट में अपना नाम न जुड़वा पाए हों तो मायूस न हों। अभी 2 जनवरी के बाद वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का एक और मिलेगा।

फिलहाल मौजूदा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार 31 अक्टूबर को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम कटवाने या अन्य किसी तरह का संशोधन करवाने की समय सीमा समाप्त हो रही है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की मौजूदा वोटर लिस्ट में कुल 13 करोड़ 86 लाख वोटर हैं।
पिछले दिनों चले पुनरीक्षण अभियान के दौरान पूरे प्रदेश से करीब 40 लाख से ऊपर लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिये आवेदन किया है। 31 अक्टूबर के बाद इन आवेदन पत्रों की जांच होगी और सही पाये गये आवेदकों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इन नए आवेदकों को जोड़े जाने के बाद राज्य की वोटर लिस्ट में कुल वोटरों की तादाद सवा चौदह से साढ़े चौदह करोड़ के बीच हो जाएगी।
दो जनवरी के बाद हर चरण की अधिसूचना जारी होने के दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का एक और मौका मिलेगा। दो जनवरी के बाद जिस क्षेत्र की अधिसूचना जारी होगी उस क्षेत्र विशेष के लोगों को उस दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अवसर मिलेगा।
उम्मीद जताई जा रही है कि दिसम्बर में केन्द्रीय चुनाव आयोग उ.प्र.सहित पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। इसके बाद जनवरी माह से प्रदेश में क्षेत्रवार चरण के हिसाब से चुनाव की अधिसूचना जारी होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines