Breaking News

16448 TEACHERS RECRUITMENT: भरवाए जाएं विशेष आरक्षण के पद, 16448 शिक्षकों की भर्ती में पदों के कैरी फारवर्ड करने का मामला

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 16448 शिक्षकों की भर्ती में तमाम पद अब भी खाली हैं। अधिकांश रिक्त पद विशेष आरक्षण के हैं, क्योंकि उस समय पद भरने के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। इन पदों को याचीगणों से भरने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।
इस पर जल्द ही सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में वंदना केशरी व अन्य ने याचिका दायर करके मांग की है कि सहायक अध्यापकों की भर्ती में खाली
सीटों को जल्द भरा जाए। इसके लिए मेरिट को घटाकर प्रतीक्षारत सूची के अभ्यर्थियों का चयन करने का आदेश जारी किया जाना चाहिए। साथ ही यदि याचीगण योग्यता रखते हैं तो उनके संबंध में रिक्त पदों पर चयन के लिए विचार किया जाए। याची का दावा है कि विशेष आरक्षण की सीटें रिक्त रहने पर अब उसे प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से भरने की व्यवस्था की गई है, जबकि पहले विशेष आरक्षण की सीटें खाली रहने पर उन्हें अगली वैकेंसी में कैरी फारवर्ड कर दिया जाता था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines