उम्दा अध्यापकों का बीएसए करें चयन, राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार 2016 चयन की प्रक्रिया शुरू,शिक्षा निदेशक बेसिक ने इस संबंध में जारी की गाइडलाइन

इलाहाबाद : भारत सरकार के राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार 2016 चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों को कोई आवेदन नहीं करना होगा, बल्कि शिक्षा विभाग के अधिकारी खुद उनका चयन करेंगे।
शिक्षा निदेशक बेसिक ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी है और नए साल में प्रदेश भर के उम्दा शिक्षकों की सूची मांगी है। केंद्र सरकार हर वर्ष प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक राष्ट्रीय/राज्य अध्यापक पुरस्कार देती है। इस बार भी सूबे में 19 शिक्षकों यानी 17 सामान्य एवं दो विकलांग शिक्षकों का चयन होना है। शिक्षा निदेशक बेसिक दिनेश बाबू शर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व
मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजे निर्देश में कहा है कि उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन बीएसए, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिले के दो वरिष्ठतम खंड शिक्षा अधिकारियों की समिति करेगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines