Breaking Posts

Top Post Ad

खुशखबरी: जेल वार्डर और फायरमैन के 3,789 पदों पर होगी भर्ती,आज से शुरू होकर 30 जनवरी तक होगा पंजीकरण

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले सरकार जेल और अग्निशमन विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है। जेल वार्डर और फायरमैन के 3789 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, लिहाजा भर्ती पर आचार संहिता प्रभावी नहीं होगी।
बंदी रक्षकों का नाम बदलकर जेल वार्डर किये जाने और भर्ती प्रक्रिया में संशोधन के बाद अब सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने महिला और पुरुष संवर्ग के जेल वार्डर के 2,311 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इनमें 1,759 पद पुरुष और 552 पद महिला संवर्ग के लिए निर्धारित किये गये हैं। इन पदों को भरने के लिए 21 दिसंबर से 30 जनवरी, 2017 तक पंजीकरण होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए एक फरवरी, 2017 तक मौका है जबकि चार फरवरी 2017 तक आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। दो सौ रुपये आवेदन शुल्क होगा। शुल्क का भुगतान ई-चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हो सकेगा। प्रदेश में पूर्व में जारी शासनादेश के अनुरूप आरक्षण की व्यवस्था रहेगी। पुरुष संवर्ग में एक जुलाई, 2016 तक अभ्यर्थी की आयु 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी के लिए नियमानुसार छूट रहेगी। महिला संवर्ग में एक जुलाई 2016 तक अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
फायरमैन के 1478 पदों पर होगी भर्ती : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अग्निशमन सेवा में 1,478 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए भी 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक पंजीकरण होगा। आवेदन शुल्क दो सौ रुपये होगा। एक फरवरी 2017 तक आवेदन शुल्क और चार फरवरी तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 18 से 22 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैँ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook