ALLAHABAD: सूबे के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक
बनने की तमन्ना लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सोमवार को टीईटी 2016 में
शामिल होने पहुंचे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं को
मिलाकर कुल 7,55,889 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
जिले में 90 सेंटर्स पर आयोजन
टीईटी 2016 के आयोजन को लेकर जिले में 90 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिले में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के लिए 44 हजार तीन सौ 36 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सिटी में टीईटी 2016 के लिए बनाए गए लगभग सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन किया गया। सकुशल आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सभी सेंटर्स पर किए गए थे। किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए विशेष रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी परीक्षा के आयोजन के लिए लगाया गया था।
तो सड़क पर उतारे कपड़े
टीईटी परीक्षा का सेंटर्स ढूंढ़ने में कई परीक्षार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई के तो समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा भी छूट गई। ऐसे ही एक परीक्षार्थी को जब लेट हो जाने के कारण अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो उसने सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। वाकया कटरा में कचहरी के पास स्थित जीजीआईसी केंद्र का है। खुद को टीईटी अभ्यर्थी बता रहा युवक कपड़े उतारने के बाद हंगामा करने लगा। मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिस वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। तब पुलिस उसे थाने ले गई, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।
स्टैंडर्ड पेपर से रही राहत
टीईटी 2016 के आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को स्टैंडर्ड पेपर से राहत रही। अल्लापुर की दिव्या द्विवेदी ने बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शमिल होकर सेंटर के बाहर आयी दिव्या के अनुसार पेपर में जनरल नॉलेज, मैथ्स, तर्क शक्ति, भाषा और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इसके साथ ही भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू को शामिल किया गया था। सभी से तीस- तीस प्रश्न पूछे गए थे। भाषा से पूछे गए प्रश्न हालांकि अभ्यर्थियों को टेंशन देते रहे। कुल मिलाकर अगर पेपर की बात की जाए तो पेपर स्टैंडर्ड ही रहा। अभ्यर्थियो को 150 प्रश्न हल करने थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पेपर बहुत अच्छा हुआ। सौ से अधिक मॉर्क्स पाने की उम्मीद है।
15 दिनों में आएगी आंसर सीट
टीईटी 2016 के सफल आयोजन के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि 15 दिनों के भीतर आंसर सीट जारी कर दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी सही प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- यूपी में जंगलराज हर फील्ड में है. शिक्षा, सेहत, आबकारी... कोई विभाग उठा लो
- 7th pay commission : तृतीय श्रेणी कर्मियों के वेतन में दो हजार रुपये का इजाफा, चतुर्थ श्रेणी को 555
- यूपी में 16460 प्राथमिक शिक्षकों और 2500 पुलिस जवानों की होगी भर्ती
- नेताजी करें शिक्षकों के ट्रांसफर , अफसर कहें ‘यस सर’
- ऑनलाइन होगी शिक्षक भर्ती, स्क्रीनिंग भी ऑनलाइन
जिले में 90 सेंटर्स पर आयोजन
टीईटी 2016 के आयोजन को लेकर जिले में 90 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिले में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के लिए 44 हजार तीन सौ 36 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सिटी में टीईटी 2016 के लिए बनाए गए लगभग सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का आयोजन किया गया। सकुशल आयोजन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सभी सेंटर्स पर किए गए थे। किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए विशेष रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी परीक्षा के आयोजन के लिए लगाया गया था।
तो सड़क पर उतारे कपड़े
टीईटी परीक्षा का सेंटर्स ढूंढ़ने में कई परीक्षार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई के तो समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा भी छूट गई। ऐसे ही एक परीक्षार्थी को जब लेट हो जाने के कारण अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया तो उसने सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। वाकया कटरा में कचहरी के पास स्थित जीजीआईसी केंद्र का है। खुद को टीईटी अभ्यर्थी बता रहा युवक कपड़े उतारने के बाद हंगामा करने लगा। मामले की जानकारी पर पहुंचे पुलिस वालों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। तब पुलिस उसे थाने ले गई, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।
स्टैंडर्ड पेपर से रही राहत
टीईटी 2016 के आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को स्टैंडर्ड पेपर से राहत रही। अल्लापुर की दिव्या द्विवेदी ने बताया कि पेपर काफी अच्छा रहा। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शमिल होकर सेंटर के बाहर आयी दिव्या के अनुसार पेपर में जनरल नॉलेज, मैथ्स, तर्क शक्ति, भाषा और पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। इसके साथ ही भाषा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू को शामिल किया गया था। सभी से तीस- तीस प्रश्न पूछे गए थे। भाषा से पूछे गए प्रश्न हालांकि अभ्यर्थियों को टेंशन देते रहे। कुल मिलाकर अगर पेपर की बात की जाए तो पेपर स्टैंडर्ड ही रहा। अभ्यर्थियो को 150 प्रश्न हल करने थे। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पेपर बहुत अच्छा हुआ। सौ से अधिक मॉर्क्स पाने की उम्मीद है।
15 दिनों में आएगी आंसर सीट
टीईटी 2016 के सफल आयोजन के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि 15 दिनों के भीतर आंसर सीट जारी कर दी जाएगी, जिससे अभ्यर्थी सही प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं। जनवरी के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
- बिग न्यूज़ : 30000 बीएड पास बनेंगे गुरूजी,आफत या अफसाना
- बीएड की डिग्री मिली फर्जी, शिक्षक बर्खास्त, बेसिक शिक्षा विभाग में कर रहा था नौकरी
- 12460 शिक्षक भर्ती के लिए जनपदवार रिक्तियों का विवरण: डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- 17 तक सभी कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूल शीतलहर के चलते रहेंगे बंद
- LT GRADE : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मेरिट से नियुक्ति में होगी धांधली
- एकता और संघर्ष का परिणाम : स्व0 रामाशीष की पत्नी को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति
- 7th pay commission : pay scale for teachers & others
- अवशेष याचियों का भविष्य 839 तदर्थ भाइयो की मौलिक नियुक्ति पर निर्भर : आलोक शुक्ला
- प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने वाले शिक्षक हुए बर्खास्त,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- 16460 BTC AND URDU TEACHERS REQUIREMENT: 16460 शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी ,डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- यूपी बेसिक एजुकेशन में 16460 शिक्षक भर्तियों का फरमान हुआ जारी, एकेडमिक मेरिट से होंगी यह भर्तियाँ: देखें पूरा विवरण
- KVS: TGT-PGT-PRT भर्ती परीक्षा की तिथि हुईं घोषित,परीक्षा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें
- जूनियर भर्ती और याची: जूनियर भर्ती के नियुक्ति आदेश ,वेतन आदेश को चुनौती सहित ,tet का वेटेज देते हुये भर्ती पूरी करने की बात याचिका में
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines