Breaking News

32 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की काउंसिलिंग जल्द

उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 शारीरिक शिक्षा विषय के अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग जल्द होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने एनआईसी लखनऊ से जिलेवार ऑनलाइन आवेदन का ब्योरा मांगा जिसके अगले सप्ताह मिलने के आसार हैं।
डाटा मिलने के बाद काउंसिलिंग का कार्यक्रम तय करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे जाएंगे। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती के लिए 1,54,216 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 8625 दिव्यांग हैं।
बीपीएड, डीपीएड, सीपीएड व अन्य समकक्ष योग्यताधारी अभ्यर्थियों से 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इन्हें 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जानी है। इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी।
लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति करने जा रहे हैं जहां छात्रसंख्या 100 से कम है। वहीं दूसरी ओर भर्ती के लिए आंदोलन करने वाले प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवेदन करने वालों की गहनता से जांच करने की मांग उठाई है। मोर्चा ने बीपीएड की फर्जी डिग्री के इस्तेमाल की आशंका भी जताई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines