महिलाओं से अभद्र भाषा के प्रयोग में फंसे पूर्व बीएसए राजकुमार

जिले के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक और पूर्व बीएसए राजकुमार महिलाओं से अभद्र भाषा के प्रयोग मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अभद्र भाषा प्रयोग करने के आरोप में हाईकोर्ट के निर्देश पर चार सदस्यीय समिति ने जांच की थी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव माध्यमिक जितेन्द्र कुमार और माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा को भेज दी है जिसमें अभद्र भाषा के प्रयोग की बात पुष्ट पाई गई है। यौन उत्पीड़न के आरोपों की अलग से जांच कराने की संस्तुति की गई है।
जनहित याचिका दायर होने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर 26 अक्तूबर को राजकुमार को डीआईओएस पद से हटा दिया गया था। बाद में शासन ने राजकुमार को निलंबित करते हुए कुशीनगर डायट से संबद्ध कर दिया था। प्रकरण की जांच के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी।
कमेटी में जेडी फाइनेंस अंजना गोयल, संयुक्त शिक्षा निदेशक गायत्री और उपनिदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी भी शामिल थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines