UP Election 2017 : निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत, चुनावी तैयारी पूरी; अधिसूचना कभी भी

वाराणसी (जेएनएन)। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विजयदेव ने वाराणसी, आजमगढ़ व विंध्याचल मंडल के दस जिलों की समीक्षा बैठक में कहा कि चुनाव अधिसूचना कभी भी जारी हो सकती है।
अधिकारी पूरी तरह तैयार रहें। अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि अधिसूचना जारी होने की सूचना मिलते ही 24 घंटे के अंदर पब्लिक को यह दिखना चाहिए कि चुनाव घोषित हो चुका है। गैरकानूनी व लाइसेंसी सभी असलहे जब्त करें। सकुशल चुनाव कराने में जो भी रोड़ा आए, उसे बिल्कुल हटा दें। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। उप निर्वाचन आयुक्त कमिश्नरी सभागार में तीन मंडल के दस जिलों के आला प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ पांच घंटे तक विस चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान तीनों मंडल के एक-एक जिले की वोटरलिस्ट से लगायत बूथ तक की तैयारी का जायजा लिया। जिलों के अफसरों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने-अपने जिलों की स्थिति आयोग के समक्ष रखी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week