Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक बनने से पहले ही 946 ने छोड़ा मैदान

अलीगढ़ : 946 अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने से पहले ही मैदान छोड़ दिया। सोमवार को 13 केंद्रों पर हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में 12184 अभ्यर्थियों में से 11238 ही शामिल हुए।
पहली पाली में सुबह 10 से 12:30 बजे तक नौरंगीलाल इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, रतनप्रेम डीएवी इंटर कॉलेज, श्रीवाष्र्णेय महाविद्यालय, धर्म समाज इंटर कॉलेज, धर्म समाज महाविद्यालय, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज गंभीरपुरा, महेश्वर इंटर कॉलेज मथुरा रोड मे परीक्षा हुई। इन केंद्रों पर 8802 अभ्यर्थियों को भाग लेना था, पहुंचे 8142 ही। 660 गायब रहे। दूसरी पाली में चार केंद्रों पर दोपहर 2:30 से पांच बजे तक परीक्षा में 3382 अभ्यर्थियों में से 3096 पहुंचे। डीआइओएस राजू राणा ने बताया कि परीक्षा शांति से निपटी। सेक्टरों मजिस्ट्रेटो ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा।
नहीं मिला प्रवेश : अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक ही प्रवेश मिलना था। दर्जनों अभ्यर्थी समय पर नहीं पहुंचे तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।
आधा घंटे देर से प्रवेश : डीएस कॉलेज में दूसरी पाली में ढाई बजे परीक्षा हुई। इसी बीच एक दृष्टिबाधित अभ्यर्थी सहयोगी के साथ पहुंचा। उसके पास योग्यता प्रमाण पत्र नहीं था। कॉलेज प्रबंधन उसे प्रवेश नहीं दिया। प्रमाण पत्र लाने पर आधे घंटे बाद प्रवेश मिल सका।

जाम में फंसे : परीक्षा के कारण कॉलेजों से एक साथ भीड़ निकलने पर कई मार्गो पर जाम लग गया। लोग काफी देर तक फंसे रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook