तत्काल समाप्त हो शिक्षकों की संबद्धता, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मूल तैनाती के स्कूल में वापसी

श्रावस्ती: उच्चाधिकारियों के आदेशों को धता बताकर विभिन्न कार्यालयों व दूसरे स्कूलों में संबद्ध किए गए शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को मूल तैनाती के स्कूल में वापस जाना होगा। इस बाबत बीएसए ने कड़े निर्देश दिए हैं।
यदि किसी की संबद्धता जरूरी है तो उसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर बीएसए की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के कुछ शिक्षक दूसरे विद्यालय में संबद्ध हैं। इसके अलावा कार्यालयों में भी संबद्ध होने की सूचना मिली है। यह संबद्धता अनियमित है। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत छात्र-शिक्षक अनुपात को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की जाती है। यहां पठन-पाठन करने के बजाय अपनी सुविधानुसार विद्यालय का चयन कर संबद्ध करा लेते हैं। इससे स्कूल की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बीएसए ने सख्त लहजे में संदेश दिया है। उनकी ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि यदि किसी शिक्षक की संबद्धता जरूरी है तो उसके लिए कारण सहित खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति के बाद उनका अनुमोदन लेना होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines