मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन अपना काम पूरी पारदर्शिता के साथ करता रहा है इसी क्रम में पिछली 9 जनवरी 2017 की तारीख पर कुल किए गए खर्च का ब्यौरा आपके सामने प्रस्तुत है, जो इस प्रकार है---------:
अधिवक्ता के एल जन जानी जी को दिये- 100000/-
वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी को दिये- 220000/-
पी एन मिश्रा जी के मुंशी को दिये-15000/-
अधिवक्ता सोवन मिश्रा जी को दिये- 25000/-
अन्य मुंशीगण व अन्य खर्च- 50000/-
इस प्रकार पिछली 9 जनवरी की तारीख पर टोटल खर्च 1410000/- रुपए हुआ।
जबकि संगठन के खाते में लगभग 475000/- रुपए आ पाया।
तथा 97 हजार रुपए नकद मिला जसमें------
जनपद मेरठ से ₹20000/-
जनपद मथुरा से ₹20000/-
गाजियाबाद के लोनी ब्लॉक से ₹12000/-
जनपद बलिया के चिलकहर ब्लॉक से ₹20000/-
तथा जनपद सहारनपुर से ₹25000/-
प्राप्त हुए जो कुल मिलाकर 97 हजार रुपए हुए। व कुछ लोगों ने चेक के माध्यम से धन दिया जो कुल 80000/- रुपया मिला, जिसमें,
हापुड़ से ₹20000/- का चेक अधिवक्ता सोवन मिश्रा जी के नाम से,
जनपद अलीगढ़ से ₹50000/- का चेक वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी के नाम से,
तथा जनपद संभल से ₹10000/- का चेक संगठन के नाम से प्राप्त हुआ।
इस प्रकार संगठन को कुल प्राप्त धनराशि 652000/- रुपए हुई, जबकि खर्च 14,10000/- रुपए हुआ। (जिसमें आना जाना रहना खाना पीना सब नहीं जोड़ा गया है)।
इस तरह से आप लोगों ने देखा कि किस तरह से आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सीमित संसाधनों में अच्छा काम करने के प्रयास में लगा रहता है।
9 जनवरी की तारीख के बाद कुल खर्च धनराशि खर्च करने के बाद संगठन के खाते में लगभग कुल ₹5000/- शेष बच पाएगा।
इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आने वाली 22 फरवरी 2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का बढ़-चढ़कर सहयोग करें, जिससे एक बार फिर हम अच्छे से अच्छे वकीलों को कोर्ट में ला सकें, और अपना व आप सभी का भविष्य सुरक्षित कर सकें।
इसी के साथ समस्त जिलो के जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों से पहले भी कहा जा चुका है कि जिस जिस ने भी जो धन राशि 9 जनवरी की डेट के लिए जिस माध्यम से भी भेजी है उसकी रसीद उपलब्ध करा दें जिससे आय का पूरा ब्यौरा नाम व जनपद सहित प्रस्तुत कर दिया जाए कि किस जनपद से कितना धन संगठन को प्राप्त हुआ। जिसने खाते में पैसा डाला है वह रसीद डाल दें, जिसने नेफ्ट के जरिए खाते में धन भिजवाया है वह नेफ्ट का नंबर या अपनी पासबुक की एंट्री करा कर उसकी कॉपी भेजें, और यह काम कल शाम तक अवश्य कर दें।
साथ ही समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि शीघ्र अतिशीघ्र संगठन को संघर्ष शुल्क उपलब्ध कराएं और 31 जनवरी तक हर हाल में संघर्ष शुल्क उपलब्ध करा दें जिससे संगठन मजबूत पैरवी कर सके।
इसी के साथ....।।
जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र........
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- कोर्ट में पैरवी के लिए आर्थिक मदद की जरूरत: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
- टीईटी मेरिट समर्थक और टीईटी संघर्ष मोर्चा को मो अरशद का उत्तर
- UPTET टीईटी बनाम एकेडेमिक/ 12 वां संशोधन बनाम 15 वां संशोधन मुद्दा
- हाईकोर्ट के सिंगल और डबल बेंच से जूनियर समेत लगभग 1 लाख भर्तियां रद्द
- Big Breaking News : 15वें संशोधन , 29334 जूनियर भर्ती , UPTET , UPTET 2016 की ANSWER KEY , शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
अधिवक्ता के एल जन जानी जी को दिये- 100000/-
वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी को दिये- 220000/-
पी एन मिश्रा जी के मुंशी को दिये-15000/-
अधिवक्ता सोवन मिश्रा जी को दिये- 25000/-
अन्य मुंशीगण व अन्य खर्च- 50000/-
इस प्रकार पिछली 9 जनवरी की तारीख पर टोटल खर्च 1410000/- रुपए हुआ।
जबकि संगठन के खाते में लगभग 475000/- रुपए आ पाया।
तथा 97 हजार रुपए नकद मिला जसमें------
जनपद मेरठ से ₹20000/-
जनपद मथुरा से ₹20000/-
गाजियाबाद के लोनी ब्लॉक से ₹12000/-
जनपद बलिया के चिलकहर ब्लॉक से ₹20000/-
तथा जनपद सहारनपुर से ₹25000/-
प्राप्त हुए जो कुल मिलाकर 97 हजार रुपए हुए। व कुछ लोगों ने चेक के माध्यम से धन दिया जो कुल 80000/- रुपया मिला, जिसमें,
हापुड़ से ₹20000/- का चेक अधिवक्ता सोवन मिश्रा जी के नाम से,
जनपद अलीगढ़ से ₹50000/- का चेक वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन मिश्रा जी के नाम से,
तथा जनपद संभल से ₹10000/- का चेक संगठन के नाम से प्राप्त हुआ।
इस प्रकार संगठन को कुल प्राप्त धनराशि 652000/- रुपए हुई, जबकि खर्च 14,10000/- रुपए हुआ। (जिसमें आना जाना रहना खाना पीना सब नहीं जोड़ा गया है)।
इस तरह से आप लोगों ने देखा कि किस तरह से आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सीमित संसाधनों में अच्छा काम करने के प्रयास में लगा रहता है।
9 जनवरी की तारीख के बाद कुल खर्च धनराशि खर्च करने के बाद संगठन के खाते में लगभग कुल ₹5000/- शेष बच पाएगा।
इसलिए आप सभी से निवेदन है कि आने वाली 22 फरवरी 2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का बढ़-चढ़कर सहयोग करें, जिससे एक बार फिर हम अच्छे से अच्छे वकीलों को कोर्ट में ला सकें, और अपना व आप सभी का भविष्य सुरक्षित कर सकें।
इसी के साथ समस्त जिलो के जिलाध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों से पहले भी कहा जा चुका है कि जिस जिस ने भी जो धन राशि 9 जनवरी की डेट के लिए जिस माध्यम से भी भेजी है उसकी रसीद उपलब्ध करा दें जिससे आय का पूरा ब्यौरा नाम व जनपद सहित प्रस्तुत कर दिया जाए कि किस जनपद से कितना धन संगठन को प्राप्त हुआ। जिसने खाते में पैसा डाला है वह रसीद डाल दें, जिसने नेफ्ट के जरिए खाते में धन भिजवाया है वह नेफ्ट का नंबर या अपनी पासबुक की एंट्री करा कर उसकी कॉपी भेजें, और यह काम कल शाम तक अवश्य कर दें।
साथ ही समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि शीघ्र अतिशीघ्र संगठन को संघर्ष शुल्क उपलब्ध कराएं और 31 जनवरी तक हर हाल में संघर्ष शुल्क उपलब्ध करा दें जिससे संगठन मजबूत पैरवी कर सके।
इसी के साथ....।।
जय शिक्षक......
जय शिक्षा मित्र........
आपका,
जितेंद्र शाही,
विश्वनाथ सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद जावेद मियाँ।
- 22 फरवरी की सुनवाई हेतू रणनीति , टेट मेरिट को बचाना होगा : गणेश दीक्षित
- झाँसी : परिषदीय शिक्षकों/कर्मचारियों के महंगाई भत्ता भुगतान विषयक जारी आदेश पत्र देखें
- बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट में अकादमिक भर्ती की 20/01/2017 को होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई जोकि 20/01/2017 की फाइनल लिस्ट में थी अब इसको मिली अगली डेट
- कक्षा एक से दस तक स्कूल 21 तक बंद: बहजोई
- 72825 केस: 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई के संदर्भ में जाने क्या कहते है गणेश दीक्षित
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines