latest updates

latest updates

TGT PGT परीक्षा अभी नहीं, अभी इंटरव्यू और रिजल्ट पर जोर, मा.शि. सेवा चयन बोर्ड में 2011 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन

इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नए साल में कुछ भी नया करने नहीं जा रहा है। उसका जोर पुरानी परीक्षाओं के सारे परिणाम जारी करने पर है। इसी माह के अंतिम सप्ताह से 2011 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो रहा है और मार्च माह तक 2013 के सभी परिणाम जारी हो जाएंगे।
उम्मीद है कि होली बाद से प्रवक्ता 2011 के इंटरव्यू शुरू होंगे। 1चयन बोर्ड में इधर एक वर्ष से परीक्षा, परिणाम, साक्षात्कार एवं नियुक्तियां मिलने की ही चर्चा रही है। पिछले वर्ष 2016 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने के लिए आवेदन लिए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने दावेदारी की है। पहले यह परीक्षा पिछले वर्ष ही होनी थी, बाद में उसे फरवरी में कराने की तैयारी थी। दोनों बार उसे यह कहकर टाल दिया गया कि लंबित साक्षात्कार पूरे होने के बाद ही नई परीक्षा होगी। चयन बोर्ड उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से 2011 की ओएमआर शीट की स्कैनिंग चयन बोर्ड कार्यालय में शुरू होने जा रही है। यह काम पूरा होने पर एक माह से अधिक समय लगेगा। उस समय तक चयन बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्य 2013 के स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी के सभी साक्षात्कार एवं परिणाम जारी कर देंगे। चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर साक्षात्कार का अंतिम कार्यक्रम सात मार्च तक जारी किया है। इसके बाद छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका देगा। माना जा रहा है कि यह काम होली के पहले पूरा हो जाएगा। बीस मार्च के बाद से 2011 के साक्षात्कार शुरू कराने की पूरी तैयारी है। 1चयन बोर्ड सचिव रूबी सिंह ने बताया कि टीजीटी-पीजीटी 2016 की लिखित परीक्षा कराने की तैयारियां अभी शुरू नहीं हो सकी हैं। यह परीक्षा उस समय कराई जाएगी, जब 2011 के आधे से अधिक साक्षात्कार पूरे हो जाएं। उन्होंने कहा कि विभाग की मंशा है कि लंबित सारे कार्य पूरे होने पर ही नया कार्य शुरू हो, ताकि 2016 के अभ्यर्थियों को आगे परिणाम या फिर साक्षात्कार के लिए इंतजार न करना पड़े। बोलीं, चयन बोर्ड ने काफी कुछ दुरुस्त कर दिया है छिटपुट प्रकरण भी जल्द ही दुरुस्त होंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates