9342 LT GRADE: अधियाचन पूरा नहीं, लिए जा रहे आवेदन, राजकीय कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का मामला

इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के कितने पद खाली हैं इसका वास्तविक ब्योरा विभाग के पास नहीं है। इसके बाद भी अनुमान के आधार पर 9342 पदों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
विभागीय अफसरों ने सरकार एवं वरिष्ठों को खुश करने के लिए जल्दबाजी में भर्ती का एलान कर दिया, लेकिन तब से लेकर अब तक उन्हें जमीनी हकीकत पता नहीं है कि वास्तव में एलटी ग्रेड के कितने पद रिक्त चल रहे हैं।
प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इन दिनों 9342 एलटी ग्रेड महिला व पुरुष शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शासन के निर्देश पर अफसरों ने इस भर्ती के लिए आनन-फानन में तैयारी की। दरअसल, जिस समय भर्ती कराने का शासनादेश जारी हुआ उसके कुछ दिन ही पहले शिक्षा निदेशालय ने सभी मंडलों को पत्र भेजकर संयुक्त शिक्षा निदेशकों से एलटी ग्रेड शिक्षकों का अधियाचन मांगा था। सरकार की मंशा थी कि विधानसभा चुनाव के मौके पर भर्ती प्रक्रिया चलती रहे इसलिए जल्दबाजी में निर्देश जारी हुए। ऐसे में अफसरों ने मंडलों से जेडी का जवाब आने से पहले ही अनुमान के आधार पर एलटी ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा उपलब्ध करा दिया। उसी के आधार पर विज्ञापन जारी हुआ और इन दिनों ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक करीब एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है, वहीं पदों के सापेक्ष बड़ी संख्या में आवेदन हो रहे हैं। यह प्रक्रिया 26 जनवरी की मध्यरात्रि तक अनवरत चलेगी। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पूरी होने को है, लेकिन शिक्षा निदेशालय तक खाली पदों का वास्तविक आकड़ा नहीं पहुंच सका है। इसीलिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर एक सप्ताह के अंदर खाली पदों का ब्योरा मांगा है। निदेशक ने इसके लिए सभी मंडलों में प्रोफार्मा भी भेजा है। जेडी को भेजे पत्र में यह भी लिखा है कि 20 दिसंबर को ही एलटी ग्रेड भर्ती के पद विज्ञापित हो चुके हैं और आवेदन लिए जा रहे हैं इसके बाद भी खाली पदों की सूचना भेजने में आनाकानी हो रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines