latest updates

latest updates

परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों में रोजाना स्कूल आने का मिलेगा इनाम

जागरण संवाददाता, कानपुर: परिषदीय और उच्च परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की सौ फीसद उपस्थिति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग एक अनूठी पहल करने जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर विभाग हर न्याय पंचायत से उन पांच-पांच बच्चों को सम्मानित करेगा।
जिनकी अपने विद्यालय में सलाना उपस्थिति 80 फीसद से ज्यादा रहती है। यह बच्चे सम्मानित होने के बाद रोज विद्यालय आने की बात सभी के सामने बतायेंगे। एक तरह से कहें तो यह वह लम्हा होगा जब विद्यालय में अनुपस्थित रहने छात्रों के लिए ये बच्चे नजीर बनेंगे। इसको लेकर शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि शायद पहली बार ऐसा होगा, जब बच्चे खुद विद्यालय आने का कारण बतायें।
शिक्षकों को भी मिलेगा प्रशस्ति पत्र
विद्यालय की दो मजबूत कड़ियों में से एक शिक्षक को भी इस अनूठी पहल का विभागीय कर्मियों ने हिस्सा बनाया है। उनकी मानें तो बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही उन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। जिनके विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति का आंकड़ा फीसद सौ के करीब रहता है।

खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये गए निर्देश: बीएसए अंबरीष यादव ने बताया इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वह हर न्याय पंचायत से ऐसे बच्चों की सूची तैयार कराएं। उनका कहना था इस पहल से ऐसे बच्चों को रोजाना विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना है, जो आना कम पसंद करते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates