Breaking News

स्थानांतरण में हुई गलियों को सुधारने की कवायद

अमर उजाला ब्यूरो  पूरनपुर। चुनाव आचार संहिता लगने से चंद दिन पहले आनन-फानन बेसिक शिक्षा विभाग में किए गए अध्यापकों के स्थानांतरण में हुई गलतियों को सुधारने में महकमा जुट गया है।
इसी कड़ी में सुआबोझ प्राथमिक स्कूल में स्थानांतरण से दो प्रधानाध्यापकों की तैनाती हो जाने का मामला अमर उजाला में प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने गलती सुधारते हुए एक को वापस उनकी मूल तैनाती वाले विद्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उस विद्यालय में पहले से इस पद पर तैनात अध्यापिका की शिकायत पर जांच के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं।
जिले के ही दूसरे ब्लाकों में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के स्थानांतरण में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर बरती गई अनियमितता के चलते क्षेत्र के कई स्कूल एकल हो गए थे। इसी कड़ी में गांव सुआबोझ के प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका बबिता का स्थानांतरण बीसलपुर ब्लाक के गांव खरगपुर में किया गया था, जबकि गांव खरगपुर में प्राथमिक स्कूल ही नहीं है। सुआबोझ के प्राथमिक स्कूल नौजलिया में तैनात शिक्षक विनीत कुमार को प्रधानाध्यापक के पद पर स्थानांतरित किया गया था। शिक्षिका की गैरमौजूदगी में प्रधानाध्यापक विनीत ने स्कूल में ज्वाइन भी कर लिया था। इससे स्कूल में दो प्रधानाध्यापकों की तैनाती को लेकर असमंजस बना हुआ था। इस मामले की खबर अमर उजाला के नौ जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। उधर बबिता ने भी अधिकारियों को पत्र देकर दोनों स्थानांतरण गलत तरीके से होने के साथ शिक्षक विनीत कुमार द्वारा धोखाधड़ी कर प्रधानाध्यापक पद पर ज्वाइन करने आदि के आरोप लगाए थे। इसके बाद प्रभारी बीएसए ने आनन-फानन अध्यापक विनीत कुमार को उनकी तैनाती के मूल स्कूल में भेज दिया और खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका बबिता के शिकायती पत्र में अंकित बिंदुओं पर जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines