latest updates

latest updates

BSA TRANSFER: बेसिक शिक्षा अधिकारी हटाए गए, आयोग ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले से हटा कर सचिवालय में संबद्ध किया

हमीरपुर : स्थानांतरण के बाद दोबारा जिले में तैनाती लेने वाले अधिकारियों पर चुनाव आयोग ने नजर टेढ़ी कर ली है। ऐसे अधिकारियों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी गई है।
आयोग ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिले से हटा कर सचिवालय में संबद्ध कर दिया। इसी प्रकार जिले के दो अन्य अधिकारियों पर भी आयोग की तलवार लटक रही है।
चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जिले के ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की है जो तीन वर्ष से अधिक जिले में तैनात है या फिर दोबारा जिले में अपनी तैनाती कराई है। सूत्रों की माने तो जिले के ऐसे तीन अधिकारियों के नाम आयोग को भेजे गए थे। जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत प्रजापति को आयोग ने पद से हटा कर सचिवालय में संबद्ध कर दिया है। पांच माह पूर्व बीएसए का स्थानांतरण महोबा डायट में हो गया था। प्रदेश सरकार के एक मंत्री से सिफारिश करा कर उन्होंने तीन दिन के अंदर अपना स्थानांतरण रुकवा लिया था। इसी प्रकार जिले अभी दो ऐसे अधिकारी है जो दोबारा जिले में अपना तैनाती करा कर नौकरी कर रहे है। सूत्रों का मानना है कि जल्द ही आयोग की ओर से इन अधिकारियों पर कोई निर्णय ले लिया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates