Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NEET: सीबीएसई कार्यालय पर नीट अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के खिलाफ छात्रों का विरोध जारी है। नीट में अधिकतर तीन अवसर देने के खिलाफ छात्रों ने सुभाष चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया।
यातायात बाधित होने पर पुलिस ने लाठियां पटककार कर छात्रों को तितर-बितर किया। यहां से छात्रों का हुजूम सीबीएसई कार्यालय पहुंचा। छात्रों के भारी हुजूम को देखते हुए गार्डो ने मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे वह अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। इस पर छात्रों ने मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसका सिलसिला घंटों चलता रहा। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर नियम वापस न हुआ तो उग्र प्रदर्शन होगा। इंजीनियरिंग की तर्ज पर एमबीबीएस में प्रवेश में सीबीएसई ने समयसीमा लागू कर दी है। यह नियम एआइपीएमटी और नीट में शामिल अभ्यर्थियों पर भी लागू है। अभ्यर्थी इसी का विरोध कर रहे हैं। नीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आदित्य सोनी का कहना है कि नया नियम आने से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, जबकि तैयारी में लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं। इससे भविष्य अंधकारमय हो गया है। सच्चिदानंद चौहान ने कहा कि अगर हमारे हित की अनदेखी हुई तो शांत नहीं बैठेंगे, क्योंकि यह भविष्य का मामला है। आंदोलन को गति देने के लिए शुक्रवार को कंपनीबाग में छात्रों की सभा बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। प्रदर्शन में नितिन शुक्ल, अंकित द्विवेदी, लोकेश गंगवार, सुजीत पाल, संदीप, आशीष शुक्ल शामिल रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates