Social Trade Scam: सोशल मीडिया के जरिए साढ़े छह लाख लोगों से 37 सौ करोड़ ठगे, कंपनी के तीन खातों में मौजूद साढ़े पांच सौ करोड़ फ्रीज

नोएडा : सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट और पर्सन प्रमोशन के नाम पर साढ़े छह लाख लोगों से 37 सौ करोड़ की ठगी हुई। लोगों को कंपनी का सदस्य बनाकर सोशल साइट पर प्रति लाइक पांच रुपये देने के नाम पर एक मुश्त निवेश कराकर ठगी को अंजाम दिया गया।
धंधा सेक्टर 63 में एब्लाज एन्फो सलुशन नाम से कंपनी बनाकर किया जा रहा था। एसटीएफ ने निदेशक, सीईओ और टैक्निकल हैड को गिरफ्तार कर इनके बैंक अकाउंट में मौजूद पांच सौ करोड़ से अधिक रुपये फ्रीज करा दिए हैं। बैलेंस सीट, निवेशकों की सूची, निवेशकों द्वारा कंपनी को की गई शिकायतों की सूची सहित काफी दस्तावेज व सामान पुलिस ने बरामद किया है। 1गिरफ्तार आरोपियों की पहचान किशनगंज पिलखुआ के रहने वाले अनुभव मित्तल (निदेशक), विशाखापटनम आंध्र प्रदेश के रहने वाले श्रीधर प्रसाद (सीईओ) और कमई बरसाना मथुरा के रहने वाले महेश दयाल(टैक्निकल हैड) के रूप में हुई। कंपनी निदेशक अनुभव 2011 में ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से बीटेक पास है, जबकि सीईओ श्रीधर प्रसाद दिल्ली के एनआईए इंस्टीटयूट से एमबीए पास। 1एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि आरोपी एफ-471 सेक्टर 63 में एब्लेज इन्फो सलुशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चला रहे थे। इसमें सौ से अधिक कर्मचारी काम करते थे। आरोपियों ने इस कंपनी के तहत ही सोशल टेड डॉट बिज नामक सोशल मीडिया प्लेटफार्म लांच किया। पोर्टल से जुड़ने के लिए चार प्रकार की स्कीम लांच की गई। इसके तहत 5750 रुपये से लेकर 57500 तक जमा कर मेंबरशिप ली जाती थी। पैसे जमा करने के बाद कंपनी यूजर आईडी और पासवर्ड देती थी। ग्राहक जब यूजर आईडी लॉग इन करते थे तो कुछ पेज लिंक को लाइक करने होते थे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines