Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कार्यक्रम जारी, 18 से होंगी बेसिक की वार्षिक परीक्षाएं : बेसिक शिक्षा विभाग

बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग का वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परिषदीय व बा विद्यालयों की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरु होकर 23 मार्च तक चलेंगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11, दूसरी पाली का समय दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक और तीसरी पाली दोपहर दो बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। पहले दिन 18 मार्च की पहली पाली में हंिदूी और दूसरी पाली में कला व संगीत की परीक्षा होगी। 20 मार्च को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में शारीरिक शिक्षा व स्काउट व शारीरिक शिक्षा की परीक्षा कराई जाएगी। 21 मार्च की पहली पाली में अंग्रेजी व दूसरी पाली में कक्षा चार से कक्षा 8 तक की विज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी। 22 मार्च को पहली पाली में कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की हमारा परिवेश व कक्षा 6 से कक्षा 8 की सामाजिक विषय और दूसरी पाली में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों की पर्यावरण विषय की परीक्षा होगी। 23 मार्च की परीक्षा में पहली पाली नौ बजे से 11 बजे तक होगी। जिसमें संस्कृत व उर्दू विषय और दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक होगी, जिसमेकं कार्यानुभव शिक्षा और दोपहर दो बजे से दोपहर 3 बजे की अंतिम पाली में नैतिक शिक्षा की परीक्षा होगी। कक्षा एक की मौखिक परीक्षा का प्रश्न पत्र शिक्षक-शिक्षिकाएं खुद तैयार करेंगे और रिकार्ड भी रखेंगे। कार्यानुभव के अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर शिल्प कला, वस्तु संग्रह, पुस्तकालय का ज्ञान आदि और उच्च प्राथमिक स्तर पर कृषि, कंप्यूटर, फल संरक्षण आदि की परीक्षा होगी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह पौने नौ तक विद्यालय में पहुंचेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts