CCLपर शिक्षिकाएं कैसे होंगी परीक्षाएं, हाल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का

 शिक्षा भवन में इन दिनों शिक्षिकाओं की काफी भीड़ लग रही है। सभी को सीसीएल (चाइल्ड केयर लीव) की जरूरत है। इसके लिए वह कई सिफारिशें भी लगाने में जुटी हैं।
स्थिति यह है कि 18 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की परीक्षाएं होनी हैं। लेकिन करीब 160 शिक्षिकाएं सीसीएल पर चली गई हैं। ऐसे में परीक्षा संपन्न कराने में दिक्कत खड़ी हो सकती है। राजधानी में 2023 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। नगर क्षेत्र में वर्ष 1972 से सीधी भर्ती पर रोक लगी है। ऐसे में हर साल शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने से भी पद खाली होते जा रहे हैं। मौजूदा समय में नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में 195 प्रधानध्यापक हैं। जबकि जूनियर हाईस्कूलों में 51 हेड टीचर हैं। इसके अलावा ग्रामीण में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1587 शिक्षक हैं। ज्यादा नगर क्षेत्र के विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने सीसीएल ले रखा है। बीएसए कार्यालय के मुताबिक करीब 160 शिक्षिकाओं को सीसीएल की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा कई पत्रावलियां वेटिंग में भी हैं। अब 18 मार्च से परीक्षाएं भी होनी हैं। ऐसे में शिक्षिकाओं की कमी की वजह से दिक्कतें हो सकती हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines