बकाया पैसे को डीआइओएस से मिले शिक्षक

जासं, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 2016 परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक न मिलने से नाराज शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव से मिला।
नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 'शर्मा गुट' के प्रांतीय सदस्य डॉ. शैलेश पांडेय ने कहा कि बीते साल जंची कापियों का पैसा अभी सैकड़ों शिक्षकों को नहीं मिला। इधर विभाग नई परीक्षा की तैयारी करने लगा है। यह स्थिति ठीक नहीं है, बकाया पैसा न मिलने तक शिक्षक परीक्षा की किसी प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि हर बार यही स्थिति रहती है। अब शिक्षक आश्वासन से मानने वाले नहीं हैं। डीआइओएस कोमल यादव का कहना है कि हर विद्यालय के प्रधानाचार्य से ड्यूटी में लगे शिक्षकों का अकाउंट नंबर मांगा गया है जिसके मिलते ही सबके खाता में पैसा ट्रांसफर करा दिया जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines