latest updates

latest updates

पीसीएस 2017 की प्री परीक्षा 21 मई को

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) यानी पीसीएस परीक्षा 2017 की तारीख घोषित हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 21 मई को यह इम्तिहान होगा। आयोग ने सोमवार को साल भर की प्रमुख परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। इसमें कई परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है।
आयोग के सचिव अटल कुमार राय की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर में सबसे ऊपर सहायक कुलसचिव परीक्षा 2014 का नाम है। यह इम्तिहान 19 एवं 20 मार्च को होगा। सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्रधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 11 जून को, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2016 का आयोजन 25 व 26 जून को होगा।
अपर निजी सचिव परीक्षा दो जुलाई को, स्टाफ नर्स (महिला) परीक्षा नौ जुलाई को, प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 20 अगस्त को, अपर निजी सचिव परीक्षा 2017, हंिदूी व अंग्रेजी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 22 अगस्त को, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा नौ सितंबर को, सहायक वन संरक्षक/वन क्षेत्रधिकारी (मुख्य) 12 नवंबर को, प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा 25 नवंबर को और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 10 दिसंबर को होगी। सचिव ने बताया कि यह परीक्षा तारीखें लगभग तय हैं, विशेष परिस्थितियों में ही तारीखों में बदलाव होगा।
अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र की स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी 2013 गणित की सफल महिला अभ्यर्थियों को विद्यालय का आवंटन कर दिया गया है। चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों के सामने उनकी पसंद का स्कूल आवंटित किया। इसमें सभी वर्गो का कार्य पूरा हो गया है। चयन बोर्ड में मंगलवार को विभिन्न विषयों का साक्षात्कार जारी रहेगा। उसके बाद अंतिम मौके के तहत अभ्यर्थियों को बुलाया है। वह पूरा होते ही 2011 का साक्षात्कार शुरू होगा।
प्रवेशपत्र अपलोडिंग अधूरा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2017 के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड होना था, लेकिन वह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही सभी एडमिट कार्ड अपलोड हो जाएंगे। वैसे लगभग सभी जिलों में प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी वितरण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates