latest updates

latest updates

निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षक का 2 दिन का वेतन काटने का आदेश

(रायबरेली)। खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा प्राथमिक विद्यालय पूरे दिलीप शाह में तैनात शिक्षक शशि शेखर बिना किसी सूचना के दो दिन से अनुपस्थित रहने पर दो दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
उन्होंने विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर मौजूद शिक्षकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति एक सप्ताह के अंदर 75 से 80 प्रतिशत न हुई तो अगले माह से विद्यालय के सभी शिक्षकों का वेतन रोकने पर बाध्य होना पड़ेगा। विकास क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा का स्तर गिरते देख बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय पूरे दिलीप शाह समेत लगभग आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय पूरे दिलीप शाह में पंजीकृत 106 छात्रों की जगह मात्र कुल 13 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। जिस पर बीईओ अजय कुमार सिंह ने मौजूद प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार वैश्य से कहाकि विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति यह एक चिंता का विषय है। जिस पर विद्यालय के शिक्षकों के प्रति क्यों न विभागीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षक का दो दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिसके बाद बीईओ ने प्राथमिक विद्यालय रायपुर महेवा, प्राथमिक विद्यालय बघौला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघौला का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थित मानक के अनुरूप नहीं है। जिसके लिए विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई है कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 75 से 80 प्रतिशत अवश्य होनी चाहिए।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates