अंतर्जनपदीय शिक्षकों की शीघ्र तैनाती करें

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में ज्ञापन दिया। एसोसिएशन ने गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की शीघ्र तैनाती करने की मांग की।
बता दें कि अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर आए प्रथम सूची के शिक्षकों की तैनाती हो चुकी है। जबकि दूसरी सूची के लोगों की तैनाती नहीं हो पाई है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह की अगुवाई में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया। इसमें दूसरी सूची के शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों की नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत तत्काल कटौती प्रारंभ की जाए। जिन शिक्षकों के फार्म नवीन पेंशन योजना के लिए नहीं भरवाए गए, उनके फार्म भरवाने की प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए। ताकि उन लोगों की भी पेंशन के लिए कटौती प्रारंभ की जा सके और शिक्षकों में इसे लेकर बनी उहापोह की स्थिति समाप्त हो सके। इस मौके पर राजेश ¨सह, किशोरी लाल, मंगल प्रताप ¨सह व पुष्पराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines