UPTET मेरिट लीडर गणेश दीक्षित की FACEBOOK POST

साथियों , अगली डेट 2 मई को । 4347 के संदर्भ में दिये गये अंतरिम आदेश के क्रम में जज साहब ने कोई परिवर्तन करने को मना किया , और जज साहब ने 12091 नियुक्ति न करने पर स्टेट के प्रति नाराजगी जाहिर
की और वरिष्ठ अधिवक्ता अहमदी सर के तर्कों से कोर्ट पूर्ण सहमत दिखी , शिक्षामित्रों के 72825 के विरोध में खड़े किये गये... अधिवक्ता नाफ्डे ने tet 2011 में फ़र्जीवाड़े की बात को जोरदार तरीके से उठाया जिसके विरोध में जज साहब गोयल जी ने ही कहा की 2011 से 2014 से ये बात क्यों नहीँ उठाई गयी । अब 2 मई को 15 वें संशोधन से हुई भर्तियों और शिक्षामित्र भर्ती पर पर बहस होगी । हमारे लिये आज का दिन बड़ा है , सभी लोग एकजुट रहें ,हम जीते ,फ़िर जीते और 2 को अंतिम रूप से ऑर्डर में भी विजेता होंगे । सँघेय शक्ति सर्वदा । जय हिन्द जय टीईटी ।।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines