Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फाइनल सुनवाई सिविल अपील 4347 : हम विजेता थे,विजेता हैं और विजेता रहेंगे : राकेश यादव

सभी मित्रों को सुप्रभात,
हम विजेता थे,विजेता हैं और विजेता रहेंगे।हमारी टीम जिस तरीके और तैयारियों और जरुरत के अनुसार कोर्ट में उतरती रही है,वही इतिहास आज फिर दोहराने जा रही है।
मित्रों कल जब स्टेट और शिक्षामित्र दोनों के अधिवक्ता सुनवाई के लिए भाग रहे थे,शारदा मैडम ने स्टेट के इस कृत्य को कोर्ट को गुमराह करने वाला बताया।और सुनवाई करने का reqest किया।इसके बाद न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित जी ने स्टेट के अधिवक्ता से स्पष्ट कहा कि आप को tet की अनिवार्यता को लागू करना है कल आप तैयारी के साथ आइये othervise हम other पार्टी यानि हम सब रेस्पोंडेंट को सुनकर फाइनल कर देंगे।मित्रों स्टेट किसी भी बात का बहाना अब नही बना नही सकती।कोर्ट हाइकोर्ट के आर्डर का परीक्षण करके सरकार की slp डिसमिस कर देगी।कल पूरे दिन अहमदी सर कोर्ट में बैठे रहे।
मित्रों कल अहमदी सर के breifing में अहमदी सर ने स्वयं अभी हाल में राजस्थान के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एक आर्डर पास किया है जिसमे tet और tet weitage को mandatory यानि अनिवार्यतः कर दिया है,अहमदी सर स्वयं उस आर्डर को निकलवाकर हम सबसे चर्चा की।मित्रों विश्वास रखिये पूर्व की भाँति आपकी टीम के अधिवक्ता के द्वारा आज भी बहस का नेतृत्व किया जायेगा।
मित्रों एक बात और कहना चाहता हूँ कि कल हमारे एक टीम के विद्वान पैरवी कर्ता ने अहमदिया आंदोलन कह कर बगैर जाने समझे हंसी उड़ाने की मूर्खता की थी आज हम अहमदी सर के बैकग्राउंड के बारे में बताते है, अहमदी सर के grandfather गांधी जी के साथ अधिवक्ता के रूप में कार्य करते थे।आपके पिता जी ई0 अहमदी सर भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके है।इनके कॉलीग नागेश्वर राव सर,नरीमन सर आदि लोग जज बन चुके हैं।ये खानदानी अधिवक्ता है।जो भी टिप्पणी करें पहले वो कुछ सच्चाई जान ले तभी करें।
साथियो जो भी सक्रिय साथी पैसा लेकर आ रहे वो हमसे सुप्रीम कोर्ट में मिल लें।जी साथी सुप्रीम कोर्ट नही आ रहे है वो जल्द से जल्द सहयोग भिजवाएं।
धन्यवाद।
राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts