कोर्ट ने कहा है कि सभीं अंतरिम आदेशों का पालन होगा , बाकी तो आर्डर आने के बाद ही पता चलेगा

जहां तक पता चला है, कोर्ट ने कहा है कि सभीं अंतरिम आदेशों का पालन होगा। कोई नियुक्ति पाया हुआ हटाया नहीं जाएगा। कोर्ट ने अभीं 12 वे और 15वे किसी को भी गलत नहीं माना है तो एस एम के हटने के बाद दोनों विज्ञापन भी हो सकता है।
कोर्ट ने टेट को आवश्यक कहा है तो एसएम की सीट बी एड वालो को दी जा सकती है, उसपर नए विज्ञापन की भी बहाली हो सकती है। लेकिन यह तो तय है कि आज अचयनित याचियों के हाथ कुछ नहीं आया है और वे गेम से बाहर हो रहे हैं। अंतिम बाजी का पहला राउंड अचयनित हार चुके है और इसका प्रमुख कारण अचयानितों का खुद का वकील ना होना भी रहा है। टेट मेरिट से चयनितों का स्थाई होना एकेडमिक समर्थकों के लिए काफी निराशाजनक रहा है। लेकिन अंतिम बाजी का दूसरा और अंतिम राउंड बाकी है। 15 वें संशोधन को निरस्त नहीं किया गया है इसलिए एस एम के हटने पे नया विज्ञापन को बहाल कराया जा सकता है। अभीं तो फिलहाल मुझे यही लग रहा है कि मई में अंतिम सुनवाई पर 1, एकेडमिक की तरफ से सीनियर वकील, 2, अचयनितो के सीनियर वकील 3, एसएम के केस में याची बीएड टेट पास के वकील होने चाहिए। बाकी क्या वास्तव में हुआ है और क्या बचा है यह तो आर्डर आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन यह तो तय है की ०२ मई की सुनवाई में जिसने भी गलती की उसके लिए कुछ नहीं बचेगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines