उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती शुरू कराने को निकाली रैली

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को छात्रों ने रैली निकाली। चंद्रशेखर आजाद पार्क से रैली निकालकर छात्र जिलाधिकारी कार्यालय तक गए और ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती कनिष्ठ सहायक, ग्राम विकास अधिकारी व सहायक लेखाकार के लगभग 11,000 पदों पर अंतिम चरण के साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान 28 मार्च 2017 को साक्षात्कार पर अचानक रोक लगा दी गई। इन भर्तियों के लिए करीब 40,000 छात्र लिखित परीक्षा, हंिदूी और अंग्रेजी टाइपिंग, शारीरिक परीक्षा पास कर अंतिम चरण तक पहुंचे थे। अचानक भर्ती पर रोक लगने से सभी प्रतियोगी आहत और मानसिक तनाव में हैं। इसके विरोध में प्रदेश भर से 40,000 हजार छात्र 31 मई को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में भूख हड़ताल पर रहेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines