Breaking Posts

Top Post Ad

UPTET Case : याचियों को भी समझ जाना चाहिए कि उनका समायोजन मुश्किल: SHALABH TIWARI FACEBOOK POST

NCTE के काउंटर को लेकर सभी लोग अनावश्यक ही दिमाग लगा रहे हैं ,,,,,,,,
जिस दिन NCTE ने अपनी गाइडलाइन में weightage should be given to Tet marks लिख दिया उसी दिन उसकी भूमिका समाप्त हो गयी थी ,,,,,,

संसद और विधानसभाओं द्वारा विभिन्न मामलों में नियमों के निर्माण का अधिकार कई संस्थाओं को delegate किया गया है लेकिन नियमों की व्याख्या का अधिकार अंतिम रूप से सर्वोच्च न्यायालय में ही निहित है ,,,,,,,

NCTE के वकील ने हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति अशोक भूषण की डिविजन बेंच में ठीक वही हरकत की थी जो न्यायमूर्ति गोयल की बेंच में की ,,,,,,,

दोनों का नतीजा एक ही निकला, NCTE के वकील को फटकार.......

वेटेज देना या ना देना राज्य का अधिकार तब तक तो था जब तक हाईकोर्ट की संविधान पीठ ने वेटेज की अनिवार्यता के सिद्धांत को प्रतिपादित नही किया था .......

रही बात वेटेज की मात्रा की तो 72825 भर्ती को सुप्रीमकोर्ट का संरक्षण प्राप्त होने का सीधा सा मतलब यह है कि वो शत प्रतिशत वेटेज के समर्थन में है ,,,,,,,,

शत प्रशिशत वेटेज से बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है टेट को पात्रता मानकर एक और प्रतियोगी परीक्षा कराना ,,,,,,,

जो लोग यह कहते हैं कि 100% वेटेज को वेटेज नही माना जा सकता उनकी बुद्धि पर मुझे तरस के सिवाय कुछ नहीं आता ,,,,,,,,,

यह पोस्ट मैंने इसलिए नही लिखी है कि मुझे 72825 के चयनितों को तसल्ली देनी है ,,,,,

यह तो कोई कुंद बुद्धि मानव भी समझ चूका होगा कि 72825 वालों को किसी तसल्ली की अब कोई आवश्यकता नही है ,,,,,

यह पोस्ट इसलिये लिखी है जिससे वो लोग स्वयं को मानसिक रूप से झटका झेलने के लिए तैयार कर लें जिनकी जॉब एकेडमिक मेरिट से मिली होने के कारण जाने वाली है .........

मुझसे असहमत रहने वालों को मेरी बातें बहुत कड़वी लगती हैं लेकिन बुरा वक्त आने पर मेरी यही कडुवी बातें पढ़-पढ़कर मजबूत हुआ दिल विपरीत हालात में जिंदगी से लड़ने में सक्षम साबित होगा ,,,,,,,

याचियों को भी समझ जाना चाहिए कि उनका समायोजन मुश्किल है ,,,,
उन्हें भगवान् से दुआ करनी चाहिए कि बीएड डिग्रीधारकों को खुली प्रतियोगिता द्वारा प्राथमिक शिक्षक बनने का मौका मिलने पर बीएड वालों को एक और टेट देने का मौका ना मिले तथा 2011 के टेट की वैधता वृद्धि हो जाए जिससे उन्हें सिर्फ uptet 2011 पास लोगों के बीच प्रतियोगिता करनी पड़े ,,,,,,,,

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook